नोटबंदी के कारण बैंकों के बाहर लाइनों में खड़े लोगों को पानी पिलाया

जासं, ब¨ठडा शहर की सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के समूह आन एसोसिएशन ऑफ एक्टिव ए

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 06:06 PM (IST)
नोटबंदी के कारण बैंकों के बाहर लाइनों में खड़े लोगों को पानी पिलाया

जासं, ब¨ठडा

शहर की सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के समूह आन एसोसिएशन ऑफ एक्टिव एनजीओज की ओर से ज्यादा भीड़भाड़ वाले बैंकों के बाहर लाइन में खड़े लोगों को पानी पिलाया गया। नौजवान वेलफेयर सोसायटी के अध्य्क्ष सोनू महेश्वरी ने बताया कि इन दिनों पुन: कुछ बैंकों के बाहर कतारें लग रही हैं, जिनमें लोगो की सुविधा के लिए एसोसिएशन आफ एक्टिव एनजीओज द्वारा कतार में खड़े लोगों तक पानी पहुंचा कर राहत प्रदान की गई। जीवन ज्योति वेलफेयर क्लब के प्रधान संदीप अग्रवाल ने बताया कि बैंकों के आगे यदि लगातार कतारें बनी रहती हैं तो संस्थाओं की ओर से आने वाले दिनों में चाय व पानी की सेवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी