मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद आम लोगों के लिए बंद रहे बैंक

कैप्टन अमरिदर सिंह ने दो दिन बैंक खुले रखने के निर्देश जारी किए थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 04:52 PM (IST)
मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद आम लोगों के लिए बंद रहे बैंक
मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद आम लोगों के लिए बंद रहे बैंक

संसू, रामामंडी : पंजाब में क‌र्फ्यू के कारण लोगों की वित्तीय स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने दो दिन बैंक खुले रखने के निर्देश जारी किए थे। सरकार की तरफ से जारी इन आदेशों का लोगों को कोई लाभ नहीं मिला, बैंक खुलने के बावजूद आम लोगों के लिए बैंक के दरवाजे बंद रहे। इस दौरान बैंक कर्मचारी गेट बंद कर अपना काम करते रहे और बैंकों में लेन-देन पूरी तरह बंद रहा । जब शहर के बैंकों का दौरा किया तो बैंक के गेट अंदर से बंद मिले वहीं एसबीआई बैंक का शटर पूरी तरह बंद रहा बैंक अधिकारी अंदर बैठे अपना काम करते रहे। एसबीआई बैंक के मैनेजर सुभाष कुमार को जब फोन किया गया तो उन्होंने फोन भी नहीं उठाया। वही पंजाब एंड सिध बैंक में भी कामकाज बंद रहा जब बैंक के मैनेजर परमजीत सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लेन-देन को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं सिर्फ क्लोजिग डेट के कारण ही सरकारी कामकाज निपटाया जा रहा हैं।

chat bot
आपका साथी