पराली को न जलाने के लिए किया जागरूक

किसानों को जागरूक करने के लिए स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा भी अपना अहम योगदान दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 05:15 PM (IST)
पराली को न जलाने के लिए किया जागरूक
पराली को न जलाने के लिए किया जागरूक

जासं, बठिडा : धान की पराली को आग न लगाने संबंधी किसानों को जागरूक करने के लिए स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा भी अपना अहम योगदान दिया जा रहा है। इसके तहत सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गांव स्तर पर रैली निकाली जा रही है। यह रैलियां स्कूली विद्यार्थियों के हाथों में तख्तियां पकड़ कर किसानों को जागरूक करने के लिए निकाली जा रही है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी इकबाल सिंह ने बताया कि धान की पराली अवशेष को जलाने से रोकने के लिए जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव ढिपाली के विद्यार्थियों द्वारा भी जागरूकता रैली निकाली गई। पंजाबी अध्यापक सुखविदर सिंह की अगुवाई में निकाली गई, जिसमें बारहवीं कक्षा के 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इसी प्रकार सरकारी स्कूल भाईरूपा के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें पंजाबी अध्यापिका शिदरपाल कौर की अगुवाई में 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी