जागरूकता वैन कोरोना के खिलाफ करेगी जागरूक

डा. अमरीक सिंह संधू की अगुआई में मिशन फतेह तहत जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 04:37 PM (IST)
जागरूकता वैन कोरोना के खिलाफ करेगी जागरूक
जागरूकता वैन कोरोना के खिलाफ करेगी जागरूक

संस, बठिडा : सेहत विभाग की तरफ से सिविल सर्जन डा. अमरीक सिंह संधू की अगुआई में मिशन फतेह तहत जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि पंजाब के सेहत व परिवार भलाई मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू की तरफ से 22 जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इसके तहत एक वैन जिला बठिडा पहुंची। यह जागरूकता वैन बठिडा शहरी, गांव व उच्च जोखिम वाले इलाकों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस व बीमारियों के बारे में जागरूक करेंगे। इस दौरान मेडिकल टीम की तरफ से कोविड 19 के टेस्ट भी किए जाएंगे। यह वैन प्रिट व आडियो विजुअल से लैस है। यह जागरूकता वैन एक महीना जिले के अंदर आम जनता को जागरूक करेगी। इस संबंधी पूरा माइक्रोप्लान तैयार करने के उपरांत सेहत कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाएगी। उन्होंने शहरी क्षेत्र में एमसी, गांव के सरपंच, क्लबों के प्रधान व अन्य समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को अपील की इस मुहिम के दौरान सेहत विभाग की टीमों का पूर्ण सहयेाग दिया जाए। इसके अलावा आम लोग भी इस वैन का लाभ उठा सके। कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए विभाग की तरफ से हरसंभव कोशिश लगातार जारी है। उन्होंने लोगों को वैक्सीन के नाम पर आने तक घर से बाहर जाते समय मास्क लगाने, एक दूसरे से फिजिकल दूरी बनाए रखने व हाथों धोने के नियमों की पालना करने की अपील की।

इस दौरान पर डा. रमनदीप सिगला, जिला डेंटल हेल्थ अधिकारी डा. नरेश सिगला, एसएमओ डा. मनिदरपाल सिंह, एपीडेमोलाजिस्ट डा. नवदीप कौर, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी कुलवंत सिंह, केवल कृष्ण शर्मा, जिला बीसीसी नरिदर कुमार व ममता डुपर भी उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी