गांव हररंगपुरा में जागरूकता कैंप लगाया

सिविल सर्जन डॉ. अमरीक सिंह संधू के दिशा-निर्देश और सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. इंद्रदीप सिंह सरां की अगुआई में ब्लॉक नथाना अधीन पड़ते गांव हररंगपुरा में कोरोना संबंधी जांच जागरूकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 10:42 PM (IST)
गांव हररंगपुरा में जागरूकता कैंप लगाया
गांव हररंगपुरा में जागरूकता कैंप लगाया

संसू, नथाना : सिविल सर्जन डॉ. अमरीक सिंह संधू के दिशा-निर्देश और सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. इंद्रदीप सिंह सरां की अगुआई में ब्लॉक नथाना अधीन पड़ते गांव हररंगपुरा में कोरोना संबंधी जांच जागरूकता कैंप लगाया गया। इस दौरान 14 सैंपल लिए जिसमें गांव के सरपंच नमतेज सिंह, पंच गुरजंट सिंह, बूटा सिंह, नछतर सिंह की तरफ से अपने सैंपल दिए गए। मौके पर सीएचओ दीपमाला, फार्मासिस्ट सुमन, सेहत सुपरवाइजर तेजिदर सिंह, सतवंत कौर, सेहत कर्मी, अरविदर कौर, वरिदर कौर, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी