सेहत संभाल पर सेमिनार करवाया

एसएसडी ग‌र्ल्स कॉलेज के एनएसएस यूनिटों व रेड रिबन क्लब की ओर से प्रिसिपल डॉ परमिदर कौर तांघी की अगुवाई में जागरूकता मुहिम तहत सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 06:54 PM (IST)
सेहत संभाल पर सेमिनार करवाया
सेहत संभाल पर सेमिनार करवाया

संस, बठिडा : एसएसडी ग‌र्ल्स कॉलेज के एनएसएस यूनिटों व रेड रिबन क्लब की ओर से प्रिसिपल डॉ परमिदर कौर तांघी की अगुवाई में जागरूकता मुहिम तहत सेमिनार करवाया गया। इस दौरान मुख्य मेहमान डॉ. प्रीति जिदल ने महिलाओं को विभिन्न पढ़ावों में आने वाली समस्याओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि खुराक की कमी, तनाव आदि के कारण पीसीओएस की समस्या देखने को मिलती है। इसको अच्छी खुराक कसरत व तनाव को कंट्रोल कर किया जा सकता है। वहीं एनएसएस डॉ ऊषा शर्मा ने कहा कि सेहत बहुत अनमोल धन है, जिसको बचाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर मोनिका कपूर, अमनदीप कौर व हरविदर कौर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी