श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोगी राशि देने की अपील

श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए देशव्यापी जनसंपर्क व योगदान योजना के अंतर्गत मीटिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:50 PM (IST)
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोगी राशि देने की अपील
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोगी राशि देने की अपील

संस, बठिडा: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए देशव्यापी जनसंपर्क व योगदान योजना के अंतर्गत मीटिग की गई। इसी क्रम में प्रांत प्रचारक प्रमोद, जिला संयोजक कैलाश गर्ग, विभाग कार्यवाह अनिल गर्ग व लीला धर ने इंडस्ट्रियल एरिया ग्रोथ सेंटर डबवाली रोड पर बठिडा चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बातचीत की।

प्रमोद ने बताया कि रामभक्त घर-घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित की जा रही निधि के लिए सहयोग राशि संग्रह करेंगे। सदियों के निरंतर संघर्ष के बाद हमें यह अवसर मिला है। इसलिए हर व्यक्ति को तन-मन-धन से इस अभियान में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए सभी को दिल खोलकर दान देना चाहिए। इसमें सहयोग देकर लोग अपने जीवन को सफल बनाएं। निधि संग्रह के लिए दस रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन जारी किए गए हैं। जो इससे अधिक सहयोग राशि देना चाहते हैं, उनके लिए रसीद की व्यवस्था है। सभी से इस अभियान में अधिकतम सहयोग का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दी गई सहयोग राशि पर सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए टैक्स छूट दी है। इस मौके पर बठिडा चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री कि ओर से रमन वाट्स, मुकेश जिदल, ज्ञान प्रकाश गर्ग, राजिदर जिदल, नरिदर सोनी, ईश बांसल, परवीन कुमार, नवदीप अरोड़ा, संजय जेतवानी, परवीन कुमार समेत अनेको सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी