जिले में एक और कोरोना पाजिटिव की मौत, 10 नए मामले आए सामने

जिले में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 नए पाजिटिव मामले सामने आए है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:35 PM (IST)
जिले में एक और कोरोना पाजिटिव की मौत, 10 नए मामले आए सामने
जिले में एक और कोरोना पाजिटिव की मौत, 10 नए मामले आए सामने

जासं बठिंडा : जिले में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 नए पाजिटिव मामले सामने आए है। लोगों के लिए राहत वाली बात यह रही कि फरीदकोट मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजे गए 290 सैंपलों में से 277 की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, जबकि तीन लोगों के सैंपल फिर से जांच के लिए भेजे गए है। बठिडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव मरीज की बुधवार की देर रात्रि मौत हो गई। सूचना प्रशासन द्वारा सहारा हेल्पलाइन टीम को मिलने पर सहारा टीम द्वारा कोरोना पाजिटिव के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वीरवार की सुबह सहारा टीम गौतम गोयल, जग्गा, मनी, कर्ण शर्मा, अर्जुन ने मृतक कोरोना पाजिटिव 55 वर्षीय नथाना निवासी के शव का परिजनों की उपस्थिति में पीपीई किटें पहनकर अंतिम संस्कार किया गया। मृतक कोरोना पाजिटिव 25 अक्टूबर को सांस में दिक्कत व तेज बुखार के चलते प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां बुधवार रात मौत हो गई। इसी तरह जिले में कोरोना से संक्रमित 10 लोगों की पहचान हुई है। इसमें रेलवे अस्पताल में दो, गुरु हरगोबिद सिंह थर्मल प्लाट लहरा में तीन, गुरसर भगता में एक, पुराना थाना में एक, पुलिस लाइन क्षेत्र में एक, रामा मंडी में दो केस पाजिटिव मिले हैं।

chat bot
आपका साथी