अनिल सिगल बने आर्ट ऑफ लिविग बठिडा के कोषाध्यक्ष

आर्ट ऑफ लिविग बठिडा की विशेष बैठक स्थानीय हैपिनेस सेंटर में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 09:06 PM (IST)
अनिल सिगल बने आर्ट ऑफ लिविग बठिडा के कोषाध्यक्ष
अनिल सिगल बने आर्ट ऑफ लिविग बठिडा के कोषाध्यक्ष

जासं, बठिडा : आर्ट ऑफ लिविग बठिडा की विशेष बैठक स्थानीय हैपिनेस सेंटर में आयोजित की गई, जिसमें अंतरराष्ट्रीय टीचर अविनाश टिक्कू विशेष रूप से शामिल हुए। प्रवक्ता संदीप अग्रवाल ने बताया कि बैठक में अविनाश टिक्कू ने उपस्थित टीचरों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। टिक्कू ने बताया कि व्यक्ति को मन को शांत रखने के लिए ध्यान व योग को नियमित रूप से प्रयास करना चाहिए, जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव से कई बार मन की परिस्थितियां डगमगा जाती हैं।

संस्था के रमन अग्रवाल ने आर्ट ऑफ लिविग की बठिडा कार्यकारिणी की नई जिम्मेदारियों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि बठिडा में कोषाध्यक्ष अनिल सिगल को बनाया गया। संस्था के कार्यो को और आगे बढ़ाने के लिए डिस्ट्रिक टीचर को-ओर्डिनेटर की जिम्मेदारी गौरव गर्ग को सौंपी गई।

मीटिग में रसायन मुक्त व कुदरती खेती पर चर्चा की गई, ताकि लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी