संगत मंडी : नौ में से सात पर अकाली दल का कब्जा

नगर कौंसिल के आए नतीजों में संगत मंडी से अकाली दल बादल ने नौ में से सात सीटों पर जीत हासिल की है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 11:22 PM (IST)
संगत मंडी : नौ में से सात पर अकाली दल का कब्जा
संगत मंडी : नौ में से सात पर अकाली दल का कब्जा

संसू, संगत मंडी: नगर कौंसिल के आए नतीजों में संगत मंडी से अकाली दल बादल ने नौ में से सात सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से मैदान में उतारे गए चारों उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। पूरे पंजाब में सिर्फ संगत मंडी में ही अकाली दल बादल का प्रधान बनेगा। हलका बठिडा देहाती के प्रधान दर्शन सिंह कोटफत्ता भी संगत मंडी पहुंचे और विजेता उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल की तरफ से इलाके में करवाए विकास कायरें के कारण ही वोटरों ने अकाली दल को जीत दिलवाई है। इस मौके सुशील कुमार गोल्डी भी हाजिर थे। भुच्चो मंडी के 13 वार्डो में 10 पर कांग्रेस का कब्जा नगर कौंसिल भुच्चो मंडी की 13 सीटों में से दो पर शिरोमणि अकाली दल, एक पर आजाद और 10 सीटों पर कांग्रेस की तरफ से जीत दर्ज की गई। वार्ड नंबर एक से शिअद की लखवीर कौर, वार्ड नंबर 2 से आजाद उम्मीदवार विनोद कुमार बिटा, तीन नंबर वार्ड में से कांग्रेस की अंजलि गर्ग, 4 नंबर वार्ड में कांग्रेस के जीवन गर्ग, 5 नंबर वार्ड से कांग्रेस की सीमा रानी, वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस के लक्की कुमार, वार्ड नंबर 7 में से कांग्रेस से प्रकाश कौर, वार्ड नंबर 8 में से कांग्रेस के दिलजीत सिंह, वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस की लाली देवी, वार्ड नंबर 10 से जोनी कांग्रेस के जोनी कुमार, वार्ड नंबर 11 से कांग्रेसी की सरोज रानी, वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस के राजकुमार गर्ग, और वार्ड नंबर 13 से शिरोमणि अकाली दल के प्रिस गोलन ने जीत दर्ज की।

chat bot
आपका साथी