ड्रेंगन डोर बेचने पर रोक लगाई

एडीसी कम एडीएम सुखप्रीत ¨सह सिद्धू ने चाइना डोर को स्टोर करने, बेचने, खरीदने पर छह महीने की पाबंदी के हुक्म जारी किए है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 10:33 PM (IST)
ड्रेंगन डोर बेचने पर रोक लगाई
ड्रेंगन डोर बेचने पर रोक लगाई

संस, ब¨ठडा :

एडीसी कम एडीएम सुखप्रीत ¨सह सिद्धू ने चाइना डोर को स्टोर करने, बेचने, खरीदने पर छह महीने की पाबंदी के हुक्म जारी किए है। यह हुक्म उनकी ओर से बसंत के त्योहार को मुख्य रखते हुए दिए गए हैं। क्योंकि हर साल चाइना डोर के कारण पक्षियों की जान चली जाती है तो लोग जख्मी हो जाते हैं। इसलिए एडीसी ने 144 की धारा का प्रयोग करते हुए चाइना डोर को स्टोर करने, प्रयोग करने पर पाबंदी लगाई है।

chat bot
आपका साथी