ई कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए: एडीसी

आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के ई-कार्ड बनाने पर कोई लाभपात्री वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:11 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:11 PM (IST)
ई कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए: एडीसी
ई कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए: एडीसी

संस, बठिडा: आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के ई-कार्ड बनाने पर कोई लाभपात्री वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। ई-कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाई जाए। इस संबंधी एडीसी बराड़ राजदीप सिंह बराड़ ने संबंधित जिले के अधिकारियों को हिदायतें दी कि सेहत सुविधाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें।

उन्होंने सेहत विभाग की तरफ से मुहैया करवाई जा रही सेवाएं- जैसेकि फैमली प्लानिग, जननी सुरक्षा योजना, स्वाइन फलू, डेंगू व कोरोना वैक्सीन आदि की समीक्षा की। इससे संबंधित अधिकारियों को तेजी लाने के आदेश दिए गए। इस दौरान डीसी ने बताया कि जिले के केंद्रों की सूची पर अपनी पात्रता जांचने के लिए वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है। इस स्कीम अधीन स्मार्ट कार्ड परिवार, किसान, निर्माण मजदूर, छोटे व्यपारी, एक्रीडेटिड पर पीले कार्ड धारक पत्रकार, एनसीसी डाटा 2011 में शामिल परिवार आते हैं। इस दौरान सिविल सर्जन डा. अनुपमा शर्मा ने बताया कि जिले के अंदर आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत दो लाख 25 हजार परिवार आते हैं। इनमें अब तक एक लाख 29 हजार परिवारों को कवर किया जा चुका है। इसके उपरांत जिला शिक्षा कमेटी की बैठक के दौरान स्कूलों में चल रहे प्रगति कार्यो के अलावा स्मार्ट स्कूल, स्वच्छ भारत मिशन, मिड-डे मील, पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब स्कीमों की समीक्षा की जाएगी।

इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मीनाक्षी सिगला, जिला परिवार भलाई डा. गुरदीप सिंह, डा. रमनदीप सिगला, जिला लेपोरेसी अधिकारी डा. सीमा गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी सुमीत सिगला, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपाल गोयल, डिप्टी डीईओ बलजीत सिंह, जिला स्पेश्ल एजुकेटर देवइंदर कुमार व लीड बैंक मैनेजर जय शंकर शर्मा के अलावा शिक्षा विभाग से संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी