आम आदमी पार्टी ने शिक्षामंत्री का पुतला फूंका

पंजाब सरकार पर शिक्षा के क्षेत्र में फेल होने के आरोप लगाते हुए शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 04:48 PM (IST)
आम आदमी पार्टी ने शिक्षामंत्री का पुतला फूंका
आम आदमी पार्टी ने शिक्षामंत्री का पुतला फूंका

जासं, बठिडा : आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब सरकार पर शिक्षा के क्षेत्र में फेल होने के आरोप लगाते हुए शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला का पुतला फूंका। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता बठिडा के फायर ब्रिगेड चौक में इकट्ठा हुए। जहां पर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि प्राइवेट स्कूलों के हक में फैसला आना सरकार की ही नालायकी है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि कोर्ट में केस को सही ढंग से पेश नहीं किया गया। आप के प्रवक्ता नील गर्ग ने बताया कि पंजाब सरकार पहले तो ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर स्कूलों को ट्यूशन लेने के लिए सहमत हो गई, जिसके बाद अब केस तो लगा दिया। उनका कहना है कि पंजाब सरकार ने राज्य में आज तक ऐसा कोई भी सरकारी स्कूल नहीं बनाया, जहां पर बच्चों को बढि़या शिक्षा दी जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा के लेवल पर पूरी तरह से फेल हो गई है। जबकि अगर दिल्ली में बढि़या स्कूल बन सकते हैं तो पंजाब में ऐसा क्यों नहीं हो सकता। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अभिभावकों को राहत नहीं दी तो वह संघर्ष करेंगे। इस मौके पर जिला प्रधान नवदीप सिंह जीदा ने भी अपने विचार पेश किए।

chat bot
आपका साथी