मांगों को लेकर 28 को रोष प्रदर्शन करेंगे मुलाजिम

बठिडा ऑल पंजाब आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन की ओर से प्रदेशभर के वर्करों व हेल्परों की मांगों को लेकर बैठक प्रदेश प्रधान हरगोबिदर कौर की अगुवाई में की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:22 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 12:22 AM (IST)
मांगों को लेकर 28 को रोष प्रदर्शन करेंगे मुलाजिम
मांगों को लेकर 28 को रोष प्रदर्शन करेंगे मुलाजिम

संस, बठिडा : ऑल पंजाब आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन की ओर से प्रदेशभर के वर्करों व हेल्परों की मांगों को लेकर बैठक प्रदेश प्रधान हरगोबिदर कौर की अगुवाई में की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों का मानभत्ता 1500 व 750 रुपये बढ़ाया था। जोकि केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को भेज दिया लेकिन सात महीने बीतजाने के बाद भी उन्हें अभी तक पैसे नहीं मिले। इसलिए सभी आंगनवाड़ी वर्करों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ जत्थेबंदी की ओर से सामाजिक सुरक्षा स्त्री विकास विभाग की मंत्री अरुणा चौधरी के हलके में 28 अप्रैल को, एक मई को मनप्रीत सिंह बादल के हलके में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर शिदरपाल कौर, बलवीर कौर,शिदरपाल कौर भगता, गुरमीत कौर, रेशमा रानी, महिदर कौर, बलजीत कौर,दलजीत कौर, दलजिदर कौर, कष्णा देवी, जसविदर कौर, सतवंत कौर, जसवीरकौर, गेमा रानी, बलजीत कौर, पून्ना, सुमत लता, बिमला देवी, जसवंतकौर, लाभ कौर, जसवीर कौर, सरबजीत कौर, सतवंत कौर, शीला व कुलजीत कौर नेताभी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी