जमीन पर कब्जा करने की नीयत से चलाया हल, केस

एक विधवा महिला की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से वहां पर हल चला दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 12:08 AM (IST)
जमीन पर कब्जा करने की नीयत से चलाया हल, केस
जमीन पर कब्जा करने की नीयत से चलाया हल, केस

जासं, बठिडा : गांव गुरुसर में करीब 12 लोगों ने हथियारों के बल पर एक विधवा महिला की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से वहां पर हल चला दिया। थाना दयालपुरा पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस ने सात आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले में नामजद एक महिला की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है।

जांच अधिकारी एएसआइ हरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत देकर हरदेव कौर निवासी गांव गुरुसर ने बताया कि बीती 17 नवंबर को आरोपित जगतार सिंह वासी गुरूसर, गुरप्रीत सिंह, अवतार सिंह, गुरसेवक सिंह निवासी गांव धन सिंह वाला, रमनदीप सिंह, गगनदीप सिंह, गुरनैब सिंह निवासी महाराज व गोलो कौर निवासी गुरूसर ने हथियारों व राइफलों के बल पर उसके खेतों में जबरदस्ती दाखिल हुए और उसकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से जमीन पर हल चला दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर एक महिला समेत आठ लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले में नामजद सभी पुरूषों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी