सैनिक के बैंक खाते से निकाले साढ़े 48 हजार रुपये

आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह ने बठिडा सैनिक छावनी में तैनात सैनिक को अपना निशाना बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 05:07 PM (IST)
सैनिक के बैंक खाते से निकाले साढ़े 48 हजार रुपये
सैनिक के बैंक खाते से निकाले साढ़े 48 हजार रुपये

जागरण संवाददाता, बठिडा : बिहार व उत्तरप्रदेश में आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह ने बठिडा सैनिक छावनी में तैनात सैनिक को अपना निशाना बनाया है। आरोपितों ने उसके साथ साढ़े 48 हजार रुपये की ठगी की है। गिरोह में शामिल महिलाओं ने पीड़ित सैनिक को फोन कर उसके बैंक अकाउंट व एटीएम कार्ड आदि की जानकारी हासिल की और आनलाइन पैसे बैंक अकाउंट से अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिए। गिरोह ने पीड़ित सैनिक के खाते से करीब 48 हजार 498 रुपये निकाल लिए हैं। थाना कैंट पुलिस ने पीड़ित सैनिक की शिकायत के बाद गिरोह में शामिल दो महिलाओं समेत तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में शिकायत की जांच डीएसपी सिटी टू आशवंत सिंह ने की थी। पुलिस को शिकायत देकर बठिडा सैनिक छावनी में तैनात एपीओ सिमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित प्रतीक गुप्ता निवासी करनाल मार्केट झारखंड, राजवीर कौर निवासी झारखंड, बचनी निवासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ने उसे फोन पर खाता व एटीएम बंद होने संबंधी बात कर मोबाइल ओटीपी हासिल कर उसके बैंक अकाउंट से आनलाइन करीब 48 हजार 498 रुपए बैंक से निकाल कर उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी