तब्लीगी जमात से संबंध रखने 46 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट आई निगेटिव

पिछले 15 दिन से कोरोना वायरस को लेकर लगे क‌र्फ्यू दौरान लोग अपने घरों में बंद हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 06:14 AM (IST)
तब्लीगी जमात से संबंध रखने 46 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट आई निगेटिव
तब्लीगी जमात से संबंध रखने 46 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट आई निगेटिव

जासं, बठिडा : पिछले 15 दिन से कोरोना वायरस को लेकर लगे क‌र्फ्यू दौरान लोग अपने घरों में बंद हैं। इन सबके बीच राहत की बात यह है कि जिले में कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। अगर शहरवासी इंसानियत के नाते अपना फर्ज मानते हुए ऐसे ही घरों में रहे, तो हम सब कोरोना की चेन को तोड़ने में ही नहीं बल्कि इस जंग को जीतने में सफल होंगे। वहीं दूसरी तरफ से शहरवासियों के लिए राहत वाली यह खबर है कि बीती शनिवार को सेहत विभाग की तरफ से तब्लीगी जमात से संबंध रखने 46 लोगों के भेजे गए कोरोना के सैंपल नेगेटिव मिले है, यानि की सोमवार तक बठिडा जिले में कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं है। सेहत विभाग के मुताबिक सेहत विभाग की तरफ से 50 के करीब सैंपल भेजे गए थे, जिसमें 46 सैंपल केवल तब्लीगी जमात से संबंध रखने वाले लोगों के शामिल थे और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि रविवार को फरीदकोट के कोरोना के मरीज के संपर्क में आए बठिडा तीन लोगों के अलावा अन्य तीन लोगों के सैंपल जांच के लिए पटियाला स्थित लैब में भेजे गए है, जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। सेहत विभाग के अधिकारी उम्मीद लगाएं बैठे है कि अन्य रिपोर्ट की तरह इन सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव ही आएगी, जबकि पुराने सैंपलों में से पांच सैंपल दोबारा जांच के लिए पटियाला भेजे जा रहे है। हालांकि, उनकी रिपोर्ट पहले नेगेटिव आई है, लेकिन सेहत विभाग के अधिकारियों ने अपना शक दूर करने के लिए उनकी जांच दोबारा की जा रही है। वहीं जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही सेहत विभाग की तरफ से उन्हें आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी देकर घर भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी