कैंप में 25 लोगों ने रक्तदान किया

होमकेयर नैनी इंस्टीट्यूट के सहयोग से गांव डूमवाली में नौजवानों ने रक्तदान कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 11:12 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 11:12 PM (IST)
कैंप में 25 लोगों ने रक्तदान किया
कैंप में 25 लोगों ने रक्तदान किया

जासं, बठिडा : होमकेयर नैनी इंस्टीट्यूट के सहयोग से गांव डूमवाली में नौजवानों ने रक्तदान कैंप लगाया जिसमें 25 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। कैंप में नौजवानों की हौसला अफजाई के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के फ‌र्स्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया और यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक विजय भट्ट विशेष तौर पर पहुंचे। गांव के होनहार नौजवान गुरविदर बीटा, पेंटर अमरनाथ, रमनदीप सिंह और डॉ. गुरमीत सिंह के प्रयत्न से गुरुद्वारा साहिब में लगाए कैंप में सिविल अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कैंप में किरनपाल कौर, रजिदर कौर, करमजीत, मनदीप, मनप्रीत और सुखवीर कौर ने भी भाग लिया।

chat bot
आपका साथी