सोलर प्लांट से लाखों की प्लेटें चुरा भागते दो काबू

जासं, ब¨ठडा : गांव संगराली-जोगेवाला स्थित सोलर प्लांट से लाखों रुपये कीमत की सोलर प्लेटें चुरा कर फर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jan 2018 01:14 AM (IST) Updated:Wed, 31 Jan 2018 01:14 AM (IST)
सोलर प्लांट से लाखों की प्लेटें चुरा भागते दो काबू
सोलर प्लांट से लाखों की प्लेटें चुरा भागते दो काबू

जासं, ब¨ठडा : गांव संगराली-जोगेवाला स्थित सोलर प्लांट से लाखों रुपये कीमत की सोलर प्लेटें चुरा कर फरार हो रहे दो लोगों को पीछा करके पकड़ लिया गया। जबकि उनके दो साथी फरार हो गए। पकड़े गए दोनों आरोपियों की जम कर पिटाई करने के बाद उन्हें थाना तलवंडी साबो पुलिस के हवाले कर दिया गया। एएसआइ कृष्ण ¨सह ने बताया कि आरोपियों की पहचान गांव झंडा खुर्द निवासी विनोद कुमार तथा फतेहाबाद के गांव नकटा निवासी संतोख ¨सह के रूप में हुई। पुलिस ने गांव बहमण जस्सा ¨सह वाला निवासी जो¨गदर ¨सह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज करके मंगलवार अदालत में पेश किया जहां से रिमांड हासिल करके उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। जो¨गदर ¨सह ने बताया कि वह सोलर प्लांट में सुपरवाइजर है। सोमवार तड़के सफेद रंग के कैंटर ट्रक पर सवार होकर आरोपी वहां पहुंचे। आरोपियों ने 315 वाट की 20 सोलर प्लेट चोरी करके कैंटर पर लोड कर ली और फरार हो गए। आवाजें सुन कर बाहर निकल सोलर प्लांट कर्मियों ने उन्हें फरार होते देख पीछा किया। कुछ ही दूरी पर दोनों आरोपियों को 20 प्लेट व कैंटर समेत पकड़ लिया गया। जबकि तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। जो¨गदर ने बताया कि उक्त प्लेटों की कीमत दो लाख रुपये है।

chat bot
आपका साथी