जल्द अमीर बनने के लिए पढ़ाई के साथ करते थे लूट की वारदातें, गिरोह के पांच सदस्य

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : लंबे समय से लूट की वारदातें करने वाले लुटेरा गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 01:14 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 01:14 AM (IST)
जल्द अमीर बनने के लिए पढ़ाई के साथ करते थे लूट की वारदातें, गिरोह के पांच सदस्य
जल्द अमीर बनने के लिए पढ़ाई के साथ करते थे लूट की वारदातें, गिरोह के पांच सदस्य

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : लंबे समय से लूट की वारदातें करने वाले लुटेरा गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस की सीआइए-2 टीम ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक कार, 315 बोर के दो पिस्तौल, छह ¨जदा कारतूस और तेजधार हथियार बरामद किए गए। पकड़े गए बदमाशों के बीच विभिन्न संस्थानों के तीन विद्यार्थी भी है। उनके खिलाफ थाना थर्मल में केस दर्ज करके सोमवार अदालत में पेश किया गया, जहां से रिमांड हासिल करने के बार कड़ी पूछताछ की जा रही है। इसमें कई और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।

एसपी इन्वेस्टिगेशन स्वर्ण ¨सह खन्ना ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव पूहला निवासी सिमरजीत ¨सह उर्फ सिमरा, गांव पथराला निवासी निर्मल ¨सह उर्फ काला, गांव बुर्ज मेहमा निवासी जसप्रीत ¨सह उर्फ जस्सा, गांव बल्लूआणा निवासी सुखपाल ¨सह उर्फ सु¨रदर ¨सह तथा गांव विर्क खुर्द निवासी गुरप्रीत ¨सह उर्फ काली के रूप में हुई। गांव हररायपुर निवासी उनके छठे साथी लख¨वदर ¨सह उर्फ लक्खा की पुलिस को तलाश है। सभी आरोपी जल्द अमीर बनने के चक्कर में वारदातें कर रहे थे। सिमरजीत की उम्र 34 साल है, जबकि अन्य आरोपियों की उम्र 19 से 22 के बीच में ही है।

सीआइए-2 टीम के इंचार्ज तर¨जदर ¨सह की टीम ने रविवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर ¨लक रोड कोठे कामे वाले के श्मशान घाट के पीछे लगे पेड़ों के झुंड के बीच बने एक सुनसान मकान में से उन्हें गिरफ्तार किया। उस समय सभी आरोपी लूट की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। मौके पर बरामद हुई आई-20 कार को आरोपियों ने एनएफएल के बाहर गेट के पास से लूटा था। उस कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा कर तथा उस पर सरपंच लिख कर आरोपी लगातार वारदातें कर रहे थें। कार पर सरपंच लिखाने के पीछे उनकी मंशा पुलिस से बचने की थी। पुलिस कार के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

एक किसान, तीन विद्यार्थी

एसपी खन्ना ने बताया कि गैंग का सरगना सिमरजीत ¨सह है। उसके खिलाफ पहले से चार थानों में चार केस दर्ज हैं। उनमें वो भगोड़ा भी है। जसप्रीत ¨सह गांव में खेती का काम भी करता है। निर्मल ¨सह टच स्टोन स्कूल ब¨ठडा में कंप्यूटर कोर्स कर रहा है। सुखपाल ¨सह मालवा कॉलेज में बीए दूसरे वर्ष का छात्र है, उसके जबकि गुरप्रीत ¨सह गुरु काशी स्कूल में ओपन बारहवीं कर रहा है।

विद्यार्थी पर है संगीन आरोप

मालवा कॉलेज में बीए सेकेंड इयर का छात्र सुखपाल पर संगीन आरोप हैं। उस पर अपनी मामी से रेप आरोप लगा। इसके बाद उस पर मामी व उसके बेटे के अपहरण का भी केस दर्ज हुआ।

वारदातें .

- एनएफएल के बाहर आई-20 कार लूटी

- बहमण दीवाना ¨रग रोड पर सुरक्षा गार्ड की 12 बोर की गन लूटी

- गांव कोटशमीर में एक महिला व उसके बेटे को अगवा किया।

- गिदड़बाहा के निकट फाइनांस कंपनी के का¨रदे को लूटा

- गिदड़बाहाद में व्यक्ति से मोटरसाइकिल लूटा

- गिदड़बाहाद में व्यक्ति से प्लेटिना मोटरसाइकिल लूटा

- डबवाली में एक व्यक्ति से एक्टिवा स्कूटर लूटा

- सिरसा रोड हरियाणा में एक पेट्रोल पंप लूटा

- सिरसा रोड पर एक व्यापारी को लूटा

- हरियाणा के गांव रोड़ी में पेट्रोल पंप लूटा

- भुच्चो खुर्द, गोनियाना, लखी जंगल रोड, निहाल ¨सह वाला व हरियाणा में शराब ठेकों से नकदी लूटी।्र

chat bot
आपका साथी