नरमे के मुआवजे की रकम हड़पी

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा नरमे की खराब हुई फसल के मुआवजे के लिए सरकार द्वारा भेजी रकम को हड़पने के आर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jan 2018 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jan 2018 01:00 AM (IST)
नरमे के मुआवजे की रकम हड़पी
नरमे के मुआवजे की रकम हड़पी

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा

नरमे की खराब हुई फसल के मुआवजे के लिए सरकार द्वारा भेजी रकम को हड़पने के आरोप में थाना नंदगढ़ पुलिस ने पटवारी व नंबरदार समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

एसएचओ पर¨वदर ¨सह ने बताया कि आरोपियों की पहचान गांव बाजक निवासी हलका पटवारी जगदेव ¨सह, लखवीर ¨सह नंबरदार तथा गुरमीत ¨सह के रूप में हुई। पुलिस ने गांव बाजक निवासी रामवीर ¨सह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल, पिछले दिनों सफेद मक्खी के चलते खराब हुई नरमे की फसल लगाने वाले किसानों के लिए 8 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की रकम तय की थी। उक्त मुआवजा केवल उन किसानों को दिया गया, जिनकी रिपोर्ट हलका पटवारी व नंबरदार ने सरकार को बना कर भेजी। विगत दिनों रामवीर ¨सह ने डीसी ब¨ठडा को एक शिकायत दी थी, जिसमें उसने लिखा कि उसकी 19 कनाल (दो एकड़ तीन कनाल) जमीन पर लगाई फसल खराब हो गई।

आरोपी पटवारी व नंबरदार ने मिल कर गलत रिपोर्ट बना कर सरकार को भेज दी। जिसके चलते उसे मिलने वाला मुआवजा आरोपी गुरमीत ¨सह को दे दिया गया। डीसी ने उक्त शिकायत एसएसपी ब¨ठडा को भेज दी। एसएसपी ने मामले की जांच थाना नंदगढ़ पुलिस को सौंप दी। आरोप सही पाए जाने के बाद डीए लीगल की राय पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। अब उक्त मामले की जांच पुलिस की ईओ ¨वग कर रहा है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी