जो¨गदर काका के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, भुच्चो मंडी श्री छिन्नमस्तिका धाम, मंदिर माता ¨चतपूर्णी, भुच्चो कैंचियां में मां ¨चत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 05:17 PM (IST)
जो¨गदर काका के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
जो¨गदर काका के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, भुच्चो मंडी

श्री छिन्नमस्तिका धाम, मंदिर माता ¨चतपूर्णी, भुच्चो कैंचियां में मां ¨चतपूर्णी परिवार की ओर से श्री छिन्नमस्तिका नारी शक्ति दल, ¨चतपूर्णी मंदिर कमेटी, ¨चतपूर्णी जागरण मंडल, श्री छिन्नमस्तिका कांवड़ संघ, जय ज्वाला महिला संकीर्तन मंडल भुच्चो कलां, पंजाब महावीर दल भुच्चो कलां व इलाके की अन्य धार्मिक व समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से माता ¨चतपूर्णी का सातवां जन्मदिन बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के संस्थापक जो¨गदर काका व चेयरमैन पवन बंसल की अगुवाई में करवाए गए धार्मिक समारोह के दौरान माता के कंजक स्वरूप में सजी कन्या ने 101 पौंड का केक काटा और प्रसाद के तौर पर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस मौके पर बच्चों को टॉफी व खिलौने आदि भी वितरित किए गए। इस उपलक्ष्य में मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। जगह-जगह गुब्बारे व फूल लगाए गए। इस मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में माता के भक्तों ने नाच कर माता की भेंटें गाकर खुशी मनाई। मंदिर के संस्थापक व भजन गायक जों¨गदर काका, श्री छिन्नमस्तिका नारी शक्ति दल भुच्चो मंडी व जय ज्वाला महिला संकीर्तन मंडल की ओर से भजन गाकर सभी श्रद्धालुओं को माता के जन्म दिन की बधाई दी गई। इस मौके पर भुच्चो मंडी, जैतो, रामपुरा फूल, ब¨ठडा, मौड मंडी, बरनाला, कोटकपूरा, तपा मंडी, भुच्चो कलां, भुच्चो खुर्द, चक्क राम ¨सह वाला व इलाके की भारी गिनती संगत ने मंदिर पहुंच कर माथा टेका और माता का आशीर्वाद लिया। मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर भी लगाया गया। इस मौके पर मंदिर के मैनेजर मनोज मोजी, विजय ¨सगला, भोला ¨सगला, नरेश बिट्टू, शिवजी राम, एमईएस कांट्रेक्टर राय साहिब, ¨शदा पंसारी, रमेश कुमार काला, दृष्टि आई डोनेशन सोसायटी के यशपाल मित्तल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी