बिल को लेकर मरीज के परिजनों और अस्पताल स्टाफ में विवाद

संवाद सहयोगी, ब¨ठडा माता चिंतपूर्णी में हादसे का शिकार होकर ब¨ठडा की बीबीवाला रोड स्थित एक निजी अस

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 01:01 AM (IST)
बिल को लेकर मरीज के परिजनों और अस्पताल स्टाफ में विवाद

संवाद सहयोगी, ब¨ठडा

माता चिंतपूर्णी में हादसे का शिकार होकर ब¨ठडा की बीबीवाला रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे हरियाणा के मंडी डबवाली निवासी मरीजों व उनके परिजनों और अस्पताल के स्टाफ में बुधवार शाम को विवाद हो गया। मामला गरमाने पर मरीजों व उनके परिजनों ने जहां अस्पताल के प्रबंधकों पर इलाज के एवज में बिल न देने के आरोप लगाए, वहीं अस्पताल के स्टाफ ने उक्त लोगों द्वारा दु‌र्व्यवहार करने और गालियां निकालने के आरोप लगाए। थाना सिविल लाइंस पुलिस और पीसीआर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी और दोनों पक्षों में समझौता करवाया।

जानकारी के अनुसार हरियाणा के मंडी डबवाली निवासी ट्रक आपरेटर प्रेम कुमार अपनी पत्नी तथा भाई-भाभी के साथ गाड़ी में माता ¨चतपूर्णी में दर्शनों के लिए गए थे। रास्ते में उक्त लोगों की ट्वेरा गाड़ी मुबारकपुर के समीप बस की चपेट में आकर खाई में गिर गई थी। इस कारण ट्वेरा में सवार प्रेम कुमार के सिर पर, उनकी पत्नी अंजू बाला की छाती पर, भाई सु¨रदर कुमार के कंधे और सिर में फै्रक्चर तथा भाभी शशि कला के सिर पर चोट आई थी। हादसे के बाद बचाव टीमों ने घायलों को ऊना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। वहां इलाज के बाद मंडी डबवाली में प्रेम कुमार के छोटे भाई दर्शन कुमार को बुलाकर यहां के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। यहां इलाज के दो दिन बाद घायल परिवार के परिजनों का अस्पताल के स्टाफ से विवाद हो गया। प्रेम कुमार ने बताया कि बिल मांगने पर उन्हें कच्ची रसीद देने की कोशिश की गई। वहीं अस्पताल ने जरूरत न होने पर उन पर अधिक चार्ज किया। इस बात को लेकर उनका अस्पताल के स्टाफ से विवाद हुआ है। वहीं विवाद के बाद अस्पताल में आए आइएमए के प्रधान डॉ. जीएस शेखावत ने बताया कि बिल को लेकर अस्पताल की ओर से कोई विवाद नहीं किया गया। अस्पताल के स्टाफ ने मरीजों को अस्पताल के प्रबंधक के आने तक इंतजार करने की बात कही थी। इसके विपरीत मरीजों ने हंगामा करते हुए स्टाफ को अपशब्द कहे। इस कारण पुलिस को मदद के लिए बुलाना पड़ा। उन्होंने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

chat bot
आपका साथी