14 अध्यापक नेशन बिल्डर अवॉर्ड से सम्मानित

अध्यापक दिवस को समर्पित एक सम्मान समारोह का आयोजन प्रधान सतीश गर्ग की अध्यक्षता में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 05:15 PM (IST)
14 अध्यापक नेशन बिल्डर अवॉर्ड से सम्मानित
14 अध्यापक नेशन बिल्डर अवॉर्ड से सम्मानित

संस, बठिडा : रोटरी क्लब बठिडा कैंट की ओर से अध्यापक दिवस को समर्पित एक सम्मान समारोह का आयोजन प्रधान सतीश गर्ग की अध्यक्षता में किया गया। इसमें अध्यापकों को उनका बहुमूल्य योगदान के लिए नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के दौरान जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री हरदीप सिंह तग्गड़ ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस मौके प्रधान सतीश गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब के नियमों के अनुसार नेशन बिल्डर अवार्ड के लिए विशेष तौर पर बाखूबी अपनी सेवाएं दे रहे अध्यापकों को सम्मानित करने के लिए चुना गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य मेहमान डीईओ हरदीप सिंह तग्गड़ की ओर से ज्योति प्रज्वलित करके की गई। इस मौके मुख्य मेहमान हरदीप सिंह तग्गड़ ने कहाकि बच्चों में शुरू से ही संस्कार देने एवं शिक्षित बनाने के लिए अध्यापक की अहम भूमिका होती है और उन्होंने क्लब की ओर से किए गए नेशन बिल्डर अवार्ड समारोह और अन्य समाजसेवी कार्यों की सराहना की। इस मौके क्लब के पूर्व प्रधान देसराज गोयल, कोषाध्यक्ष राजीव बांसल, सचिव मेघराज गोयल, प्रोजेक्ट चेयरमैन पुरुषोत्तम बांसल, क्लब ट्रेनर राय साहिब वर्मा, नरेश अग्रवाल, राजीव बांसल, जीडी गोयल, सुखजिदर सिंह, दीपक सिगला, विमल बांसल, उमेश गर्ग गोगी, पंकज गर्ग, अर्दशन मान, मुकेश बांसल, लखवीर सिंह, नीरज सिगला संजय शर्मा सहित सरकारी प्राइमरी स्कूल बुलाढेवाला से अवतार सिंह, प्राइमरी स्कूल माल रोड से गुरप्रीत सिंह, रविद्र दीप सिंह आदि हाजिर थे।

सम्मानित होने वाले अध्यापकों में सरकारी स्कूल संजय नगर से नीरू बाला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बुलाढेवाला से परमजीत कौर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीड़ तालाब से निर्मलजीत सिंह सिद्धू, सरकारी हाई स्कूल, गिलपत्ती से नवप्रीत सिंह, सरकारी स्कूल, रायके कलां से शिफाली, सरकारी प्राइमरी स्कूल, भोखड़ा से बलविदर कौर, ग‌र्ल्ज प्राइमरी स्कूल, माल रोड से अमरजीत कौर, सरकारी प्राइमरी स्कूल, एनएफएल से सुनिता रानी, सरकारी स्मार्ट प्राइमरी स्कूल, जोगानंद से गुरप्रीत सिह, सरकारी स्कूल, कोठे इंद्र सिंह वाला से राजिदर सिंह, सरकारी प्राइमरी स्कूल, दियोन से परमजीत कौर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहमन दीवाना से त्रिपति सेठी, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटबख्तू से सुखजिदर सिंह और सरकारी प्राइमरी स्कूल, कोटड़ा कौड़ा से हरविदर कौर शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी