तैराकी में बंधनप्रीत व सिमरन का शानदार प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा राजीव गांधी खेल अभियान के अंतर्गत चल रहे जिला स्तरीय महिला खेल मुकाबलों के

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 06:27 PM (IST)
तैराकी में बंधनप्रीत व सिमरन का शानदार प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा

राजीव गांधी खेल अभियान के अंतर्गत चल रहे जिला स्तरीय महिला खेल मुकाबलों के आखिरी दिन रविवार को विभिन्न खेल मैदानों पर रोमांचक फाइनल मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों ने जीत के लिए दमखम दिखाया। इन मुकाबलों में स्पो‌र्ट्स स्कूल घुद्दा की एथलीटों का दबदबा कायम रहा। बहुउद्देशीय खेल मैदान पर आयोजित समापन समारोह में जिला खेल अधिकारी सरोज बाला धीमान ने विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। इन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन प्रदेश स्तरीय महिला खेल मुकाबलों में जिले की टीम में किया जाएगा।

इससे पहले बहुउद्देशीय खेल मैदान पर आयोजित एथलेटिक्स इवेंट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। शॉटपुट में स्पोटर्स स्कूल घुद्दा की खिलाड़ी पुनीतइंदर कौर ने प्रथम, ब¨ठडा की हरमन सिद्धू ने दूसरा व ब¨ठडा की रमनदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। 100 मी. हर्डल इवेंट में जसप्रीत कौर ने प्रथम, गुरदीप कौर व पर¨मदर कौर ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। 400मी. हर्डल इवेंट में वीरपाल कौर ने प्रथम, पूजा रानी ने दूसरा व अनमोलप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं, बास्केटबॉल मुकाबलों में रा¨जदरा कॉलेज ब¨ठडा ने प्रथम, फतेह कॉलेज रामपुरा ने दूसरा व खालसा स्कूल ब¨ठडा ने तीसरा स्थान हासिल किया। बैड¨मटन में भारतीय मॉडल स्कूल रामपुरा ने प्रथम, लार्ड रामां स्कूल ने दूसरा व फतेह ग्रुप ने तीसरा स्थान हासिल किया। हैंडबॉल के मुकाबलों में सरकारी स्कूल भोखड़ा, सरकारी स्कूल रामसरां व सरकारी स्कूल बीड़ बहमन ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। हॉकी मुकाबलों में हॉकी को¨चग सेंटर ब¨ठडा ने पहला, सरकारी कन्या स्कूल ब¨ठडा ने दूसरा व डीएम स्कूल कराड़वाला ने तीसरा स्थान हासिल किया।

जिम्नास्टिक खेल मुकाबलों में सरकारी स्कूल मलूका ने प्रथम, शिवालिक पब्लिक स्कूल लहरा मोहब्बत ने दूसरा व सरकारी स्कूल लहरा खाना ने तीसरा स्थान हासिल किया। खोखो मुकाबलों में सरकारी स्कूल मलकाना ने पहला, गांव मलकाना ने दूसरा व शहीद बाबा जोरावर जोधपुर पाखर ने तीसरा स्थान हासिल किया। लॉन टेनिस मुकाबलों में भारतीय मॉडल स्कूल रामपुरा ने प्रथम, एमएसडी स्कूल ब¨ठडा ने दूसरा व दिल्ली पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। टेबल टेनिस मुकाबलों में भारतीय मॉडल स्कूल रामपुरा ने प्रथम व एमएसडी स्कूल ब¨ठडा ने दूसरा स्थान हासिल किया।

वालीबॉल मुकाबलों में फतेह कॉलेज रामपुरा ने पहला, मंडी कलां की टीम ने दूसरा स्थान व स्पो‌र्ट्स स्कूल घुद्दा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

तैराकी के मुकाबलों में 100मी. फ्री इवेंट में ब¨ठडा की सिमरन शर्मा ने पहला, बंधनजीत कौर ने दूसरा व प्रियंका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200मी. फ्री में बंधनप्रीत कौर ने प्रथम, नैंसी ने दूसरा व अमनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। 100मी. बैक स्ट्राप में अवनूर बराड़ ने पहला, बंधनप्रीत कौर ने दूसरा व अमनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100मी. बटर फ्लाई इवेंट में सिमरन शर्मा ने पहला, मानसी ने दूसरा व गुरलीन कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह में वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार, स्टेनो न¨रदर ढिल्लों, अजय गर्ग, सीनियर कोच बल¨वदर ¨सह, फुटबाल कोच मन¨जदर ¨सह, वालीवाल कोच हुकमजीत कौर, कोच हरनेक ¨सह, हाकी कोच राजवंत ¨सह व अवतार ¨सह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी