सालिड वेस्ट प्लांट का ट्रायल शुरू

जासं, ब¨ठडा 28 करोड़ रुपये की लागत से ब¨ठडा-मानसा रोड पर बीस एकड़ में बनकर तैयार हुए सॉलिड वेस्ट मैन

By Edited By: Publish:Mon, 29 Jun 2015 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2015 08:21 PM (IST)
सालिड वेस्ट प्लांट का ट्रायल शुरू

जासं, ब¨ठडा

28 करोड़ रुपये की लागत से ब¨ठडा-मानसा रोड पर बीस एकड़ में बनकर तैयार हुए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का सोमवार को ट्रायल किया गया। जिसका शुभारंभ नगर निगम के एक्सईन र¨वदर ¨सगला व जेआइटीएफ कंपनी के मैनेजर नितेश कुमार त्रिपाठी ने नारियाल फोड़कर किया। हालांकि, सॉलिड वेस्ट प्लांट में कचरा निस्तारण का काम जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगा। प्लांट के पूरी तरह से शुरु होने के बाद ब¨ठडा समेत आसपास के 18 शहरों से निकलने वाला करीब 350 टन कचरे से शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी और कूड़े से आरडीएफ, आर्गेनिक फर्टिलाइजर बनाई जाएगी। कंपनी का दावा है कि ब¨ठडा सॉलिड वेस्ट मैनजमेंट प्लांट देश का पहला ऐसा प्लांट है, जिसे सबसे कम समय में तैयार कर शुरू किया गया है। कंपनी के मुताबिक जनवरी 2015 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से हरी झंडी मिलने के उपरांत छह माह के भीतर इस प्लांट का निर्माण कार्य कर इसे चालू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि पंजाब का यह पहला सॉलिड वेस्ट प्लांट है। इस मौके पर जेआईटीएफ कंपनी के मैनेजर नितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को ट्रायल के तौर पर प्लांट को शुरू किया गया है। 30 एकड़ जगह में बने इस प्लांट के निर्माण पर करीब 28 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। वहीं प्लांट के दो फेज में बनाएं गए हैं। पहले फेज का काम लगभग पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह तक इसके निर्माण पूरा कर फंक्शनल कर दिया जाएगा। इसके बाद ही अगले फेज का काम भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लांट शुरू होने के बाद प्लांट में आने वाले कूड़े की मात्रा के हिसाब से 40 फीसद आरडी एफ व 10 फीसद आर्गेनिक फर्टिलाइजर देसी खाद तैयार की जाएगी। कूड़े से आरडीएफ, आर्गेनिक फर्टिलाइजर बनाई जाएगी। नितेश कुमार ने बताया कि दूसरे फेज का काम पूरा होने के बाद प्लांट से पैदा होने वाले आरडीएफ को इस्तेमाल किया जाएगा। इस मौके पर जेआइटीएफ कंपनी की और से मैनेजर ओम किशोर, विपलु शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार के अलावा नगर निगम की ओर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जसपाल ¨सह मानीखेड़ा व रनवीर ¨सह राणा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी