बांग्लादेश-अफगानिस्तान क्रिकेट मैच पर सट्टा, एक काबू

संवाद सहयोगी, बठिंडा क्रिकेट मैच पर शहर में चलने वाली सट्टेबाजी के नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए कोतव

By Edited By: Publish:Fri, 20 Feb 2015 01:05 AM (IST) Updated:Fri, 20 Feb 2015 01:05 AM (IST)
बांग्लादेश-अफगानिस्तान क्रिकेट मैच पर सट्टा, एक काबू

संवाद सहयोगी, बठिंडा

क्रिकेट मैच पर शहर में चलने वाली सट्टेबाजी के नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए कोतवाली पुलिस ने चार लोगों पर मैच पर सट्टा लगवाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस सट्टा नेटवर्क चलाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों की बरामदगी व एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही है। वहीं, अन्य तीन आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

पुलिस के अनुसार खास मुखबिर से सूचना मिली थी कि भलेरिया वाला मोहल्ला निवासी अभिषेक बासल पुत्र विनोद बांसल अपने भाई मोहित बांसल व अन्य दो साथियों नीरज गोयल व मंत्री के साथ क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी का नेटवर्क चला रहा है। यह भी सूचना मिली कि आरोपियों द्वारा बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच में मोबाइल फोनों पर सट्टे की बुकिंग की जा रही है और मैच पर शर्त के नाम पर शहर के लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। पुलिस ने जब संबंधित घर में छापेमारी की, तो सट्टेबाजी में इस्तेमाल हो रहे एक लैपटॉप सहित सात मोबाइल फोन बरामद हुए। इस संदर्भ में आरोपी अभिषेक बांसल को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मोहित बांसल, नीरज गोयल व मंत्री की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित जुआ अधिनियम के तहत कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी