इंसाफ के लिए महिला आयोग जाएगी युवती

जागरण संवाददाता, बठिंडा कथित प्रेमी के घर आत्मदाह करने पहुंची युवती अब इंसाफ के लिए महिला आयोग व अ

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 07:21 PM (IST)
इंसाफ के लिए महिला आयोग जाएगी युवती

जागरण संवाददाता, बठिंडा

कथित प्रेमी के घर आत्मदाह करने पहुंची युवती अब इंसाफ के लिए महिला आयोग व अनुसूचित जाति कमीशन पंजाब के चेयरमैन राजेश बाघा के पास गुहार लगाएगी। यह जानकारी युवती ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी। मॉडल टाउन फेज-वन में पत्रकारों से बातचीत में युवती ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि इंसाफ के लिए वह दो महीने से एसएसपी बठिंडा के दफ्तर में दर-दर की ठोकर खा रही है, लेकिन उसे अभी तक इंसाफ नहीं मिला। उसने बताया कि करीब एक वर्ष से कंप्यूटर सेंटर में काम करने वाले अजीत रोड के गली नंबर 28 में रहने वाले युवक ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, लेकिन अब मुकर रहा है। उसने बताया कि इंसाफ के लिए उच्च अधिकारियों के चक्कर लगाने के बावजूद सिर्फ आश्वासन ही मिला है। वह युवक की शादी रुकवाने के लिए भी पहुंची, लेकिन थाने से सिर्फ आश्वासन ही मिला। युवती ने बताया कि पुलिस ने शादी रुकवाने के बजाय उसे हिरासत में लेकर सिर्फ थाने में बैठाए रखा। इसी वजह से उसने अब इंसाफ के लिए महिला आयोग व अनुसूचित जाति कमीशन पंजाब के चेयरमैन राजेश बाघा से शिकायत करने का फैसला लिए है, ताकि इंसाफ मिल सके।

chat bot
आपका साथी