बठिडा-मानसा की छह सीटों से 12 नामांकन दाखिल

विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की ओर से अपने नामांकन पत्र दाखिल करने शुरू कर दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 02:11 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 02:11 AM (IST)
बठिडा-मानसा की छह सीटों से 12 नामांकन दाखिल
बठिडा-मानसा की छह सीटों से 12 नामांकन दाखिल

जागरण संवाददाता, बठिडा,मानसा: विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की ओर से अपने नामांकन पत्र दाखिल करने शुरू कर दिए गए हैं। बठिडा व मानसा की नौ विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने वीरवार को अपने नामांकन दाखिल किए। इनमें भुच्चो मंडी व मानसा की सीट से शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए तो सरदूलढ़ की सीट से आप के प्रत्याशी ने अपने कागज भरे। इसके अलावा तलवंडी साबो, बठिडा देहाती व बुढलाडा की सीट से तीन आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे।

इसके अलावा तलवंडी साबो से शिअद के उम्मीदवार जीत मोहिदर सिंह सिद्धू ने दो सेट व उनके बेटे गुरबाज सिंह ने कवरिग उम्मीदवार के तौर पर अपने नामांकन भरे। 2017 के चुनाव के मुकाबले उनकी चल संपत्ति में 51,12,259 रुपये की कमी हुई है। तलवंडी साबो से चुनाव लड़ने के दौरान 2017 में उनके द्वारा अपनी कुल चल संपत्ति 4,41,86,833 रुपये दिखाई गई थी, जो 2022 के चुनावों में 3,93,74,574 रुपये रह गई। वहीं मानसा से शिअद उम्मीदवार प्रेम अरोड़ा व सरदूलगढ़ से आप उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह ने अपने कागज भरे हैं। वह दोनों ही पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही बठिडा देहाती से जगसीर मराड़, तलवंडी साबो से जगसीर सिंह, कमलजीत कौर व दविदर सिंह ने आजाद कागज भरे। बुढलाडा से रंगी राम ने आजाद कागज दाखिल किए हैं।

इसके अलावा बठिडा जिले की भुच्चो विधानसभा सीट से शिअद की टिकेट से चुनाव लड़ने वाले दर्शन सिंह कोटफत्ता व उनकी पत्नी अमरजीत कौर कोटफत्ता ने कवरिग केंडिडेट के तौर पर अपने नामांकन दाखिल किए। वह 2017 में मलोट विधानसभा से चुनाव लड़े थे, लेकिन उस समय वह हार गए थे। वहीं उनके द्वारा 2017 के चुनावों में अपने पास कुल 23,74,238 रुपये की चल संपति दिखाई थी, जो अब 27 लाख 40 हजार रुपये की चल व 1 करोड़ 20 लाख रुपये की अचल संपत्ति दिखाई गई है। इसके साथ ही 60 लाख रुपये का लोन भी दिखाया गया है, जो 2017 में जीरो था। उनके द्वारा जो 1.20 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति दिखाई गई है, वह एक फ्लैट की है, जो अब तक उनको अलाट नहीं हुआ।

27 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं जीत मोहिदर

तलवंडी साबो से शिअद उम्मीदवार जीत मोहिदर सिंह सिद्धू

चल संपति: 3,93,74,574

अचल संपति: 23 करोड़ 95 लाख

कर्ज: 1,47,93,689

पढाई: बीएससी सिविल इंजीनियरिग मानसा हलके से शिअद उम्मीदवार प्रेम अरोड़ा

चल संपति: 3,90,77,406

अचल संपति: 3,43,30,000

कर्ज: 3,20,26,539

पढ़ाई: नौंवी भुच्चो मंडी हल्के से शिअद उम्मीदवार दर्शन सिंह कोटफत्ता

चल संपति: 27,40,000

अचल संपति: 1,20,00,000

कर्ज: 60,00,000

पढाई: पीएचडी पास

---- सरदूलगढ़ से आप उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह

चल संपति: 77,89,262

अचल संपति: 1,37,22,000

कर्ज: 23,76,367

पढाई: एलएलबी

chat bot
आपका साथी