पंजाब उपचुनाव : काग्रेस-अकाली दल 50 : 50

By Edited By: Publish:Mon, 25 Aug 2014 02:36 PM (IST) Updated:Mon, 25 Aug 2014 02:36 PM (IST)
पंजाब उपचुनाव : काग्रेस-अकाली दल 50 : 50

जेएनएन, पटियाला/बठिंडा : पटियाला विधानसभा सीट पर काग्रेस ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। इस सीट पर पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर विधायक निर्वाचित हुईं हैं। उनके पति सासद कैप्टन अमरिंदर सिंह के विधायकी से इस्तीफा देने के चलते यह सीट खाली हुई थी। परनीत कौर ने 23282 वोटों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के भगवान दास जुनेजा को हराया। वहीं तलवंडी साबो सीट पर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जीत महिंदर सिद्धू ने विजय हासिल की। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी काग्रेस के हरमिंदर सिंह जस्सी को पराजित किया। काग्रेस में रहते हुए जीत महिंदर सिद्धू ने इस सीट पर विधायकी हासिल की थी। बाद में सिद्धू इस्तीफा देकर अकाली दल में शामिल हो गए थे।

गौरतलब है कि लगभग 15 साल बाद पंजाब में सत्ता पक्ष उपचुनाव हारा है। शिअद ने काग्रेस से एक सीट छीनी है, मगर पटियाला सीट पर वह कब्जा नहीं जमा सकी। चुनाव परिणामों के बाद अब काग्रेस में फिर से गुटबंदी उभरने की संभावना है। काग्रेस के प्रदेश प्रधान प्रताप सिंह बाजवा अपना लोकसभा चुनाव तो हारे ही थे, इस उपचुनाव में तलवंडी साबो सीट का जिम्मा भी देख रहे थे, मगर काग्रेस यह चुनाव हार गई। दूसरी ओर कैप्टन अमरिंदर ने अपनी पत्‍‌नी को जीत दिलाकर पार्टी में फिर अपने नेतृत्व व साख का लोहा मनवाया है।

इधर आम आदमी पार्टी का तीन माह में ही जनाधार खिसक गया है। पटियाला सीट पर 'आप' के वोट करीब 30,000 नीचे आ गए हैं। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में पटियाला सीट से आम आदमी पार्टी के डॉ. धर्मवीर गांधी सांसद चुने गए हैं।

इस उपचुनाव में पटियाला सीट पर आठ उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से सात उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। तलवंडी साबो सीट पर सात उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से चार प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। इस सीट पर तीसरे स्थान पर रही आप की उम्मीदवार प्रो. बलजिंदर कौर को 13, 899 वोट हासिल हुए।

chat bot
आपका साथी