बादल परिवार सियासी लड़ाई को सियासी मैदान तक ही सीमित रखें : कामरेड अर्शी

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 08:34 PM (IST)
बादल परिवार सियासी लड़ाई को सियासी मैदान तक ही सीमित रखें : कामरेड अर्शी

जागरण संवाददाता, बठिंडा

बठिंडा लोकसभा सीट पर अपनी संभावित हार को देखते हुए बादल परिवार बौखला गया है। इसके चलते बादल परिवार अब उनके परिवार को निशाना बनाकर उन्हें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल के चुनाव प्रचार करने से रोक रहा है, जोकि एक ओछी हरकत है। यह गंभीर आरोप सीपीआइ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य कामरेड हरदेव अर्शी ने बादल परिवार पर लगाएं।

वह वीरवार को सीपीआइ कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

हरदेव अर्शी ने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल के समर्थन में सीपीआइ नेताओं द्वारा किया जा रहा चुनाव प्रचार शिअद को रास नहीं आ रहा है, इसके चलते मनप्रीत के समर्थन में खड़े सीपीआइ नेताओं व कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया जा रहा है। अर्शी ने कहा कि बादल परिवार सियासी लड़ाई को सियासी मैदान तक ही सीमित रखें। बादल सियासी लड़ाई को उनके परिवार तक ले आया है, यह ¨नदनीय है लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि बादल चाहे कुछ भी कर लें लेकिन वह पीछे हटने वाले नहीं है। सीपीआइ उम्मीदवार मनप्रीत बादल को जीत दिलवाने के लिए वह दिन रात प्रचार करेगे। जिला यूथ अकाली दल के जिला प्रधान बलकार सिंह बराड़ ने बठिंडा के लोक निर्माण विभाग में बतौर एसडीओ तैनात उनके बेटे मनप्रीत सिंह के खिलाफ मनप्रीत बादल के हक में चुनाव प्रचार करने की झूठी शिकायत चुनाव आयोग के पास दर्ज कराई है, जोकि बेबुनियाद है। अर्शी ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश ¨सह बादल व उपमुख्यमंत्री सुखबीर ¨सह बादल ने उन्हें बठिंडा लोकसभा हलके से सीपीआइ के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का दबाव बनाया था, लेकिन सीपीआइ ने मनप्रीत बादल की हिमायत करने का फैसला कर लिया। इसी रंजिश के चलते बादल परिवार अब उनके बेटे को निशाना बनाकर उन्हें मनप्रीत बादल के चुनाव प्रचार करने से रोकने का प्रयास कर रहा है। 13 अपै्रल को उनके बेटे के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत की गई। इसके बाद पंजाब के चुनाव आयोग ने उक्त शिकायत पर जांच कर दो दिन में जांच रिपोर्ट उन्हें भेजने के निर्देश दिए, लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले ही उनके बेटे का तबादला बठिंडा से बरनाला कर दिया गया। अर्शी ने कहा कि बादल परिवार ने ऐसी घटिया राजनीति करके यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी हार को देखते हुए बौखलाहट में है। इस कारण अगर उनका या उनके परिवार का किसी भी प्रकार का कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रकाश ¨सह बादल की होगी। इस मौके पर सीपीआइ नेता जगजीत ¨सह जोगा, सुरजीत ¨सह सोही तथा काका ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी