कोविड को लेकर शहर में निकाला पुलिस ने फ्लैग मार्च

मूनक (संगरूर) शहर में कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन व पुलिस ने केस दर्ज किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 06:11 AM (IST)
कोविड को लेकर शहर में निकाला पुलिस ने फ्लैग मार्च
कोविड को लेकर शहर में निकाला पुलिस ने फ्लैग मार्च

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर) :

शहर में कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन व पुलिस द्वार एसडीएम सूबा सिंह, डीएसपी बूटा सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। लोगों को महामारी से बचाव हेतु मॉस्क, सैनेटाइजर व सरकारी नियमों की पालना करने को प्रेरित किया गया। एसडीएम सूबा सिंह ने कहा कि मॉस्क लगाना प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है। बाजार में दुकानदार व ग्राहक दोनो को आपसी दूरी व मॉस्क पहनना जरूरी है। इसके अलावा सैनेटाइजर व सोशल डिस्टेसिग का भी ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा नियमों की उल्लंघना की जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के अलावा चालान भी काटा जाएगा। अगर कोई इमरजेंसी हो तो घर से निकला जाए। मार्च दौरान पुलिस द्वारा बाजारों से होते हुए लोगों को बाहरी राज्य से आने वाले व्यक्ति संबंधी जानकारी देने को कहा। वहीं अगर किसी को खांसी, बुखार, जुकाम है तो वह तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल में जाकर अपना चैकअप करवाए। फलैग मार्च पुराने बस स्टैंड से बैरियर चौक तक निकाला गया। इस मौके पर कई दुकानदारों के मास्क न पहनने पर चालान काटे गए। इस मौके एसएचओ गुरमीत सिंह, एसएचओ हाकम सिंह खनौरी, नायब तहसीलदार मनोहर लाल, ट्रैफिक इंचार्ज जसविदर सिंह व पुलिस पार्टी उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी