भाषण व लेख मुकाबलों के विजेता सम्मानित

12वें राष्ट्रीय वोटर दिवस पर जिला स्तरीय समागम जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज की अगुआई में जिला प्रबंधकीय परिसर के बैठक हाल में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 04:13 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 04:13 PM (IST)
भाषण व लेख मुकाबलों के विजेता सम्मानित
भाषण व लेख मुकाबलों के विजेता सम्मानित

जागरण संवाददाता, बरनाला

12वें राष्ट्रीय वोटर दिवस पर जिला स्तरीय समागम जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज की अगुआई में जिला प्रबंधकीय परिसर के बैठक हाल में करवाया गया। स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थियों व स्टाफ की वर्चुअल शमूलियत करवाई गई।

जिला चुनाव अफसर कुमार सौरभ राज ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा अपनी वोट जरूर बनवाएं व सभी वोटर अपनी समझदारी से बिना किसी लालच व डर के अपने वोट का इस्तेमाल करें। डीसी ने स्वीप अधीन करवाए लेख व भाषण मुकाबलों के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। वोटर जागरूकता के लिए कालेज स्तर पर लेख मुकाबले में पहला स्थान एसडी कालेज की रोहिनी गोयल, दूसरा स्थान एसडी कालेज की आरती व तीसरा स्थान संत बाबा अतर सिंह पोलीटेक्निक कालेज बडबर की हरप्रीत कौर ने प्राप्त किया।

भाषण मुकाबले में पहले स्थान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धूरकोट के परमप्रीत शर्मा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छीनीवाल कलां की रमनजोत कौर ने दूसरा व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बख्तगढ़ की संदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

ईआरओ चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर के तौर पर जिले में बेहतरीन सेवाएं निभाने वाले एसडीएम कम ईआरओ वरजीत सिंह वालिया को सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्टेट ज्वाइंट चुनाव कोआर्डिनेटर वकील चंद गोयल, जिला कोआर्डिनेटर राजेश भुटानी व डा. मुकंद लाल शर्मा को भी सम्मानित किया गया। बेहतरीन स्वीप सेवाओं के लिए सहायक नोडल अफसर स्वीप जगदीप सिद्धू का सम्मान किया गया। स्वीप आयकन रोबिन गुप्ता व चेतना सिगला का भी सम्मान किया गया। पांच नए वोटरों को एपिक कार्ड भी दिए गए। चुनाव तहसीलदार हरजिदर कौर, जिला शिक्षा अधिकारी राजविदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी