सप्ताहिक क‌र्फ्यू शनिवार शाम सात से सोमवार सुबह पांच बजे तक लगेगा

डीसी तेजप्रताप सिंह फूलका ने कोविड पाबंदियों पर छूट सहित नए आदेश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 06:11 PM (IST)
सप्ताहिक क‌र्फ्यू शनिवार शाम सात से सोमवार सुबह पांच बजे तक लगेगा
सप्ताहिक क‌र्फ्यू शनिवार शाम सात से सोमवार सुबह पांच बजे तक लगेगा

संवाद सहयोगी, बरनाला

डीसी तेजप्रताप सिंह फूलका ने कोविड पाबंदियों पर छूट सहित नए आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत समूह अस्पताल, डिस्पेंसरियां, कैमिस्ट, स्कैन सेंटर, मेडिकल उपकरणों की दुकानें, लैबोरेटरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम, एंबुलेंस आदि सेवाएं सोमवार से रविवार 24 घंटे जारी रहने की आज्ञा होगी। इसी श्रेणी तहत पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप व पंपों के साथ लगती पैंचर की दुकानें, समूह पेट्रोल पंपों पर डी•ाल-पेट्रोल रीफिल करने के लिए कंपनी के ट्रक-टैंकर पंपों पर आने जाने की आज्ञा होगी। रिटेल व होलसेल शराब के ठेके, अहातों को केवल टेक वे के लिए सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम नौ बजे तक खोलने की आज्ञा होगी। सभी फैक्ट्रियां खुली रहेंगी। फैक्ट्रियों में कार्य करते कर्मचारियों-लेबर को फैक्ट्री में आने-जाने व कर्मचारियों-लेबर को फैक्ट्री में लेकर आने व छोड़ने के लिए वाहनों के उपयोग की आज्ञा होगी। आम जनता को पार्कों में सुबह पांच बजे से सुबह नौ बजे तक जाने की आज्ञा होगी। सब्जी मंडी केवल होलसेल के लिए हर रोज सुबह चार बजे से सुबह 10 बजे तक खोलने की आज्ञा होगी। आदेशों की अवहेलना करने वाले पर धारा 188 तहत कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी