ट्राइडेंट ग्रुप ने कर्मचारियों को दिवाली पर दोगुना बोनस दिया

ट्राइडेंट ग्रुप ने कर्मचारियों को दोगुना दीवाली बोनस का तोहफा दियाट्राइडेंट ग्रुप ने कर्मचारियों को दोगुना दीवाली बोनस का तोहफा दियाट्राइडेंट ग्रुप ने कर्मचारियों को दोगुना दीवाली बोनस का तोहफा दियाट्राइडेंट ग्रुप ने कर्मचारियों को दोगुना दीवाली बोनस का तोहफा दिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 06:16 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 06:16 PM (IST)
ट्राइडेंट ग्रुप ने कर्मचारियों को दिवाली पर दोगुना बोनस दिया
ट्राइडेंट ग्रुप ने कर्मचारियों को दिवाली पर दोगुना बोनस दिया

जागरण संवाददाता वि, बरनाला :

ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन व पंजाब योजना बोर्ड के वाइस चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता द्वारा जहां कर्मचारियों व शहर निवासियों के साथ इस वर्ष दिवाली की खुशियां सांझी करते हुए तीन दिवसीय दिवाली मेले के द्वारा कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी गई, वहीं कर्मचारियों द्वारा त्योहार की खुशियों में और विस्तार देते हुए दोगुना बोनस दिया है, जिसको लेकर ट्राइडेंट ग्रुप के कर्मचारियों में खुशी की लहर पाई जा रही है। इस संबंधी में ट्राइडेंट ग्रुप के एडमिन हेड रुपिंदर गुप्ता व एचआर ट्राइडेंट हेड सविता कलवाणिया ने बताया कि ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिन्दर गुप्ता द्वारा कर्मचारियों की भलाई के लिए करोड़ रुपये की राशि कंपनी द्वारा दी गई है, जिससे आज के महंगाई के दौर में ट्राइडेंट परिवार के साथ जुड़े वर्कर दिवाली को अच्छी तरह से मना सकेंगे।

इस मौके पर सविता कलवानिया ने बताया कि ट्राइडेंट संघेड़ा धौला कैंपस के होस्टल में रह रहे लड़के लड़कियों को दो वक्त का फ्री खाना दिया जाता है, जिसके लिए कोई चार्ज नहीं किया जाता। इसके अलावा जनरल शिफ्ट में काम करते लोगों के लिए सुबह 7 बजे से 9 बजे तक आने की सुविधा है, जिससे 7 बजे आने वाला कर्मचारी 4 बजे घर जा सकता है व बी शिफ्ट करने वाले कर्मचारी को 50 रुपये प्रतिदिन व नाइट ड्यूटी करने वाले को 100 रुपये प्रतिदिन दिया जाता है।

मशीनों पर काम करने वाली लड़कियों के लिए एक दिन की अलग छुट्टी अतिरिक्त दी जाती है। स्टाफ सदस्य के तौर पर तैनात लड़कियों के लिए 2 दिन छुट्टी दी जाती है। मशीनों पर काम करने वाले सभी वर्करों को तौलिए दिए जाते हैं व साफ सफाई रखने वाले विभागों को एक माह का वेतन गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी का प्रयास सराहनी है : ज्योति

इस संबंधी ज्योति रानी संघेड़ा यूनिट नंबर दो ने कहा कि ट्राइडेंट की तरफ से हर वर्ष दीवाली मेला लगाना बहुत ही सराहनीय प्रयास है व राजिंदर गुप्ता द्वारा दी गई दोगुना बोनस उनकी घरेलू जरूरतों को पूरी करने में मददगार साबित हुआ। जिसको लेकर वर्करों में काफी खुशी का माहौल है।

पहले नहीं मनाई ऐसी दिवाली : कुलदीप

कुलदीप ¨सह व उदयभान कुमार कारीगर ¨रग फ्रेम संघेड़ा ने कहा कि दिवाली मेले में विभिन्न कलाकारों द्वारा मनोरंजन किया गया, वह ऐसा त्योहार कभी घर भी नहीं बना पाए, दोगुना बोनस नें उनकी खुशी चार गुणा हो गई। ट्राइडेंट ने हमें नई व खुशहाल ¨जदगी दी है। कर्मचारियों को मिला परिवार जैसा माहौल : गगनदीप

गगनदीप कौर व हरजिंदर कौर ने कहा यूनिट नंबर पांच ने कहा कि दोगुना बोनस के लिए राजिन्दर गुप्ता जी का आभार व्यक्त करते है कि जिनकी सोच वर्करों के लिए हमेशा पारिवारिक सदस्यों जैसी है व ट्राइडेंट ही हमारा घर बन चुका है, दोगुना बोनस नें दिवाली पर सोने पर सुहागा है। दिवाली पर घर में आई खुशहाली : हरविंदर

मंजू व हरविन्दर ¨सह स्पि¨नग टॉवल ट्राइडेंट ग्रुप धौला ने कहा कि दोगुना बोनस दिवाली धमाका है, जिसको लेकर ट्राइडेंट वर्करों में काफी खुशी पाई जा रही है। उन्हें सरकारी नौकरियों से से बढि़यां माहौल मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी