श्री राम नवमी उत्सव कमेटी द्वारा भव्य शोभायात्रा आज

बरनाला श्री राम नवमी उत्सव कमेटी द्वारा श्री राम जन्म उत्सव को लेकर भव्य शोभायात्रा व जन्म उत्सव की तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं व आज दोपहर 3 बजे सदर बाजार पुराना बाजार कच्चा कॉलेज रोड पक्का कॉलेज रोड सहित अन्य बाजारों में से निकाली भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:39 PM (IST)
श्री राम नवमी उत्सव कमेटी द्वारा भव्य शोभायात्रा आज
श्री राम नवमी उत्सव कमेटी द्वारा भव्य शोभायात्रा आज

संवाद सहयोगी, बरनाला : श्री राम नवमी उत्सव कमेटी द्वारा श्री राम जन्म उत्सव को लेकर भव्य शोभायात्रा व जन्म उत्सव की तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं व आज दोपहर 3 बजे सदर बाजार, पुराना बाजार, कच्चा कॉलेज रोड, पक्का कॉलेज रोड सहित अन्य बाजारों में से निकाली भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्री राम जन्म उत्सव को लेकर शहर के मेन सदर बाजार को रंग बिरंगी झालर व लाइटों से सजाया गया है, जो रात को रोशनी करके श्री राम जी का स्वागत करेगी व शहर को रामनगरी में बदल रोशन करेगी। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र श्री राम दरबार, श्री हनुमान जी, श्री गणेश जी, श्री दुर्गा माता, श्री राधा कृष्ण के अलावा अन्य झांकियां व रंगोली सहित अन्य दरबार होंगे व साथ ही विभिन्न प्रकार के दूसरे शहरों से आए बैंड बाजे झांकियां व कलाकार लोगों को आकर्षित करेंगे व श्री राम जन्म उत्सव के रंग में रंगे देंगे। भव्य शोभायात्रा में हाथी घोड़े सहित अन्य सवारियां लोगों को सवारी करवा आनंद देंगी। वीरवार को सुबह शहर के गीता भवन मंदिर में से प्रभातफेरी निकाल विभिन्न बाजारों व मंदिरों में से होते हुए गीटी वाला मंदिर में समाप्त की गई व आज पिर सुबह 5 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष भारत मोदी, उपाध्यक्ष विपिन धरनी, कोषाध्यक्ष जेई अशोक जिदल, सीनियर कोषाध्यक्ष कमल जिदल,हेमंत राजू,जीवन बांसल डड्डी, दविदर जिदल, विनोद कांसल, राकेश जिदल, रजत लक्की बांसल, सतीश बांसल बिट्टू, गोपाल शर्मा गाल्ली, राकेश कुमार गोयल, सोम नाथ पक्खो वाले, संदीप गर्ग के अलावा शहर की विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि व गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी