अर¨वद केजरीवाल आज बरनाला में रैली को करेंगे संबोधित

-आज अर¨वद केजरीवाल बरनाला में रैली को करेंगे संबोधित,करेंगे लोकसभा चुनाव का आगाज-आज अर¨वद केजरीवाल बरनाला में रैली को करेंगे संबोधित,करेंगे लोकसभा चुनाव का आगाज-आज अर¨वद केजरीवाल बरनाला में रैली को करेंगे संबोधित,करेंगे लोकसभा चुनाव का आगाज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:05 PM (IST)
अर¨वद केजरीवाल आज बरनाला में रैली को करेंगे संबोधित
अर¨वद केजरीवाल आज बरनाला में रैली को करेंगे संबोधित

जागरण संवाददाता, बरनाला : आम आदमी पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाते हुए बरनाला में आज 20 जनवरी को की जा रही रैली की तैयारियों का जायजा सांसद भगवंत मान, एमएलए गुरमीत ¨सह व एमएलए पंडोरी ने रैली वाली जगह पर प्रेस कांफ्रेंस करके लिया।

इस मौके पर मान कहा कि रैली में अपने आप लोगों का सैलाब आएगा व यह रैली विरोधियों के सभी भ्रम दूर कर देगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपनी, राजनीतिक गतिविधियों को ओर पार्टियों के मुकाबले हमेशा तेज रखा है, जिसके तहत यह रैली की जा रही है। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों में लोक सभा टिकटों के लिए एक दूसरे की टांगें खींचने की कवायद शुरू हो गई परन्तु आम आदमी पार्टी अपने पांच प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है। वीआइपी के लिए विशाल स्टेज का प्रबंध

आम आदमी पार्टी ने रैली वाले स्थान पर 24 गुणे 60 वर्ग फीट की स्टेज तैयार की गई है। यह स्टेज 8 फीट ऊंची है व इस के अगली तरफ प्रवक्ताओं को संबोधित करने के लिए स्थानीय पुलिस ने अरविन्द केजरीवाल व अन्य वीआइपीज की सुरक्षा के मद्देनजर 8 गुणे 8 वर्ग फीट का लेक्चर स्टेज बनाया गया है। स्टेज के सामने करीब 20 हजार कुर्सी लगाने का लक्ष्य रखा गया है। रैली की स्टेज सुबह 11 बजे शुरू की जाएगी व बाद दोपहर 3 बजे समापन होगा। यह है कार्यक्रम

- दोपहर 12-30 बजे रेस्ट हाऊस बरनाला में मीडिया से रूबरू होंगे।

- दोपहर 1-30 बजे अमर शहीद सेवा ¨सह ठीकरीवाला के शहीदी समारोह कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे।

- दोपहर 2 बजे बरनाला में रैली को संबोधित करेंगे।

- दोपहर 4 बजे रेस्ट हाऊस संगरूर में मीडिया से रूबरू होंगे।

गौर हो कि आप कनवीनर अर¨वद केजरीवाल से अलग हो चुके भुलत्थ से आप विधायक सुखपाल खैहरा भी दोपहर 2 बजे अमर शहीद सेवा ¨सह ठीकरीवाला के शहीदी समारोह कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे व उनका केजरीवाल से सामना होना संभव ही है। आप खैहरा के साथ हलका भदौड़ से आप विधायक पिरमल ¨सह खालसा होंगे।

आप के झाड़ू के तिनके नेता नहीं वर्कर हैं : मान

झाड़ू के तिनके नेता नहीं वर्कर हैं, बरनाला रैली में हजारों वर्करों का जलसा विरोधियों की बोलती कर देगा बंद। बरनाला रैली की तैयारियों का जायजा ले रहे एमपी भगवंत मान ने इस बात की पुष्टी करते हुए कहा कि उनकी रैली में केवल जलसा होगा, किसी भी नेता या वर्कर को दिहाड़ी व नहीं लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की मालवा में होने वाली रैली 20 जनवरी को बरनाला की अनाज मंडी में होगी, जबकि दूसरी दोआबा की रैली गढ़शंकर में फरवरी माह व तीसरी विशाल रैली माझा में अमृतसर या जंडियाला में फरवरी में ही होगी। उन्होंने कहा कि जिले ने विगत बार भी उनको एक लाख छह हजार वोट की लीड के साथ जिताया था व जिले के तीनों विधान सभा हलकों में से आम आदमी पार्टी के तीनों ही विधायकों को लोगों ने बड़ी लीड दी थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्य मंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविन्द केजरीवाल बरनाला में लोकसभा चुनावों का आगाज करने आ रहे हैं। एमपी मान ने कहा कि बरनाला के आस-पास क्षेत्र में रैलियां कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह गांव में वर्करों के साथ लगातार मी¨टगों करके आ रहे हैं

वर्करों में इस रैली संबंधी भारी उत्साह है। इस रैली में आप वर्करों का सैलाब विरोधियों को परेशान

कर देगा। इस

अवसर पर उनके साथ विधान सभा हलका बरनाला के विधायक गुरमीत ¨सह मीत हेयर व विधान सभा हलका महल कलां से विधायक कुलवंत ¨सह पेडोरी व गौरी व¨ड़ग आप संगठन इंचार्ज पंजाब सहित आम आदमी पार्टी के नेता व वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी