घर से सवा लाख का सामान ले उड़े चोर

थाना बरनाला पुलिस ने मलकीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:19 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:19 PM (IST)
घर से सवा लाख का सामान ले उड़े चोर
घर से सवा लाख का सामान ले उड़े चोर

हेमंत राजू, बरनाला

थाना बरनाला पुलिस ने मलकीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। हंडियाया निवासी मलकीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि वह किसी कार्य संबंधी सरहिद गया हुआ था। पत्नी अपने मायके गांव कट्टू गई हुई थी। 18 अप्रैल को उसकी पत्नी कट्टू से खुड्डी कलां आ गई। जब वह मकान का मुख्य गेट खोलकर अंदर गई तो देखा कि मकान के तीन कमरों के ताले टूटे पड़े थे व सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जब उसने कमरों में जाकर देखा तो कमरों में पड़ी पेटी व लोहे की अलमारियों को तार से खोलकर सोने के झूमके, दो सोने की अंगूठियां, एक सोने का कड़ा (कुल सोना दो तोले), दो जोड़ी चांदी की पाजेब, सात तोले चांदी का हार, बच्चों के गल्ले में रखे 7 हजार रुपये, पुराना चांदी का सिक्का, लेडी•ा घड़ी, पित्तल की बाल्टी, पित्तल की परांत, चांदी करीब दस हजार रुपये, सात हजार रुपये नकद कैश, 20 हजार रुपये के कपड़े आदि चोरी करके ले गए। करीब एक लाख 17 हजार का नुकसान हुआ है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। -------------------- सब सेंटर कोटदुना में चोरी, मामला दर्ज बरनाला : थाना धनौला पुलिस ने इंद्रजीत कौर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इंद्रजीत कौर ने बताया कि वह सब सेंटर कोटदुना की इंचार्ज है। 12-13 अप्रैल की मध्यरात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति सब सेंटर से डेढ़ टन का एसी, तीन पंखे, चार यूपीएस की बैटरियां, बायोमैट्रिक मशीन, तीन-चार प्लास्टिक कुर्सियां चोरी करके ले गया।

---------------------- मोटरसाइकिल चोरी, मामला दर्ज

बरनाला : थाना सिटी बरनाला पुलिस ने निर्मल सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। निर्मल सिंह ने बताया कि 26 फरवरी दोपहर वह अपनी बहन को जच्चा-बच्चा अस्पताल में खाना देने गया था। मोटरसाइकिल नंबर-पीबी-11एक्स-5618 जच्चा-बच्चा अस्पताल के बाहर खड़ी की थी। जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। ----------------------

घर में घुसकर मारपीट की

बरनाला : थाना तपा पुलिस ने किशन चंद की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। किशन चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 17 अप्रैल को अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। इस दौरान उसके पड़ोसी पुष्पिदर सिंह उर्फ भूसी ने उसके घर का गेट खटखटाया। जब उसने खोला तो पुष्पिदर सिंह व उसके साथ आए 10-12 अज्ञात युवकों ने उस पर हमला कर दिया। वह अपनी जान बचाने के लिए घर में अपनी गाड़ी के पीछे छिप गया। आरोपितों ने मारपीट की व गाड़ी की तोड़फोड़ की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। -------------------

315 नशीली गोलियां बरामद

बरनाला : थाना बरनाला की पुलिस ने दो युवकों को नशीली गोलियों सहित काबू किया है। एसआइ जगरूप सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड मल्लियां में चेकिग कर रहे थे। सूचना मिली कि गुरजंट सिंह निवासी जगजीतपुरा व बग्गा राम निवासी भगतपुरा मौड़ बाहर से नशीली गोलियां लाकर बेचने का धंधा करते हैं। अब भी दोनों गांव चीमां से बख्तगढ़, कैरे गांवों में नशीली गोलियां बेचने आएंगे। पुलिस ने गांव कैरे में रेड करके गुरजंट सिंह व बग्गा राम को 315 खुली नशीली गोलियों सहित काबू कर लिया है।

chat bot
आपका साथी