,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, के तहत नकद राशि देने की कोई स्कीम नहीं है-जिला प्रोगराम अफसर

बरनाला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओस्कीम का मंतव्य लड़के व लड़की के बीच के भेदभाव को कम कर लड़की को लड़के के बराबर हक दिलाना है परन्तु कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस स्कीम के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। यह जानकारी जिला प्रोगराम अफसर कुलविन्दर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत 2 लाख रुपए देने की कोई योजना नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:18 AM (IST)
,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, के तहत नकद राशि देने की कोई स्कीम नहीं है-जिला प्रोगराम अफसर
,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, के तहत नकद राशि देने की कोई स्कीम नहीं है-जिला प्रोगराम अफसर

संवाद सूत्र, बरनाला :

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'स्कीम का मंतव्य लड़के व लड़की के बीच के भेदभाव को कम कर लड़की को लड़के के बराबर हक दिलाना है, परन्तु कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस स्कीम के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। यह जानकारी जिला प्रोग्राम अफसर कुलविन्दर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत 2 लाख रुपए देने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके ध्यान में आया है कि देश के कुछ हिस्सों में कुछ शरारती तत्वों द्वारा स्त्री व बाल विकास विभाग के द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' स्कीम के तहत 8 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक की लड़कियों को 2 लाख रुपए दिए जाने का झांसा देकर फार्म भरे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किसी तरह की नगद राशि देने या इस तरह की कोई भी ओर स्कीम नहीं है। उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस संबंधी झूठे फार्म तैयार करवा कर लोगों के पास से प्रति फार्म 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की राशि वसूल की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में भी यदि किसी गांव में गलत ढंग से प्रचार करके लोगों को गुमराह करके रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आता है तो इस बारे दफ्तर जिला प्रोग्राम अफसर या पुलिस को सूचित किया जाएं, जिससे शरारती तत्वों खिलाफ सख्त कार्यवाई की जा सकें।

chat bot
आपका साथी