सफाई सेवकों की मांगों को लेकर शुरु की हड़ताल 19वें दिन भी जारी

म्यूनिसिपल मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब के आह्वान पर नगर कौंसिल के समूह सफाई कर्मचारियों व कार्यालय कर्मचारियों कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल के 19वें दिन सोमवार को सफाई कर्मियों ने शहर के विभिन्न बाजारों में रोष मार्च निकालते हुए रामबाग से होते हुए रेलवे स्टेशन नजदीक राज्य सरकार की अर्थी फूंक जमकर भड़ास निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 05:51 PM (IST)
सफाई सेवकों की मांगों को लेकर शुरु की हड़ताल 19वें दिन भी जारी
सफाई सेवकों की मांगों को लेकर शुरु की हड़ताल 19वें दिन भी जारी

संवाद सहयोगी, बरनाला

म्यूनिसिपल मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब के आह्वान पर नगर कौंसिल के समूह सफाई कर्मचारियों व कार्यालय कर्मचारियों कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल के 19वें दिन सोमवार को सफाई कर्मियों ने शहर के विभिन्न बाजारों में रोष मार्च निकालते हुए रामबाग से होते हुए रेलवे स्टेशन नजदीक राज्य सरकार की अर्थी फूंक जमकर भड़ास निकाली। सफाई सेवक यूनियन के प्रधान गुलशन कुमार ने एलान किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी। सफाई सेवक पिछले 19 दिनों से लगातार हड़ताल पर हैं कितु सरकार उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही।

शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान यादविदर सिंह बिट्टू दीवाना व सीनियर अकाली नेता दविदर सिंह बेहला ने सफाई सेवकों के रोष प्रदर्शन में हाजरी लगवाई। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामियों के कारण सरकारी दफ्तरों में कार्यरत कच्चे मुलाजिमों को धरने देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। राज्य सरकार अपने वादे पूरे करने में नाकाम साबित हुई है। तपती गर्मी को देखते हुए दविदर सिंह बेहला ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा समक्ष सफाई सेवकों के लिए जल की सेवा की। बहुजन समाज पार्टी के नेताओं व पूर्व सैनिक विग ने भी सफाई सेवकों को अपना समर्थन दिया। इस मौके कर्मजीत सिंह बेहला, अनिल कुमार, दर्शन सिंह, विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर, सोनी जागल, धर्मा फौजी, निर्मल सिंह, विनोद, हरी राम, मनजीत सिंह, सुखपाल, गुरतेज सिंह, गुरबाज सिंह, विनय कुमार, दर्शन सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

------------------

यह हैं मांगें

ठेका प्रणाली खत्म करके सफाई सेवकों को पक्का करने, सीवरेजमैन, माली, बेलदार, इलैक्ट्रिशन, पंप आपरेटर, कंप्यूटर आपरेटर, क्लर्क, ड्राइवर व फायर बिग्रेड के कच्चे मुलाजिमों को रेगुलर करने, वेतन समय पर देने के लिए वेट की राशि दोगुनी करने, म्यूनिसिपल कर्मियों का वेतन पंजाब सरकार के खजाने से देने, समान कार्य समान वेतन देने, योग्यता रखने वाले सफाई कर्मचारियों, दर्जाचार, सीवरमैन, माली आदि को पांच वर्ष के तर्जुबे के बाद ला•ामी तरक्की देने, तरस के आधार पर बिना शर्त नौकरी देने की मांग की।

chat bot
आपका साथी