मृत पशु का शव नहीं उठाए जाने पर नगर कौंसिल के खिलाफ प्रदर्शन

तपा बरनाला ताजो कैचियां पर मंगलवार रात मृत पड़े बेसहारा पशुओं के शव उठाने की मांग।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 10:02 PM (IST)
मृत पशु का शव नहीं उठाए जाने पर नगर कौंसिल के खिलाफ प्रदर्शन
मृत पशु का शव नहीं उठाए जाने पर नगर कौंसिल के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी तपा, बरनाला :

ताजो कैचियां पर मंगलवार रात मृत पड़े बेसहारा पशुओं के शव नहीं उठाए जाने के रोष के तौर पर रेहड़ी फड़ी वालों ने नगर कौंसिल के खिलाफ नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर परमजीत सिंह पंमा, स्वरूप दास, लीला कंकड़, राजिदर सिंह ने बताया कि शहर में बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है,परन्तु इनका कोई पक्का समाधान नहीं होने के कारण भूखे पशु मर जाते हैं, जिनको कुत्ते अपना निवाला बनाते हैं।

उन्होंने बताया कि हड्डा रोडी का भी पुख्ता प्रबंध नहीं होने के कारण हड्डारोड़ी का ठेकेदार जेब गर्म करने पर पास के कस्बे से आकर उठा कर ले जाता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात से जिस जगह पर यह बेसहारा पशु का शव पड़ा है। वहीं उधर से सवारियां बसों में सवार होती हैं। उन्होंने नगर कौंसिल तपा से मांग की कि स्थायी तौर पर हड्डारोड़ी का प्रबंध किया जाए नहीं तो आम लोग बीमारियों की लपेट में आ जाएंगे। जबकि इस बारे में नगर कौंसिल के कर्मी बोले जल्द शव उठा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी