कीड़ेमार दवा का कम करें प्रयोग : कालेका

खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग द्वारा सेक्रेटरी काहन ¨सह के निर्देश पर कस्टम हाय¨रग सेंटर को 80 प्रतिशत सब्सिडी व फसलों के अवशेष के प्रबंधन के लिए 108 किसानों के स्वसहायता ग्रुपों को खेती मशीनरी मुहैया करवाई गई। इन ग्रुपों के खेती कार्यो का लेखा-जोखा रखने के लिए प्रशिक्षण नई अनाज मंडी में मुख्य कृषि अफसर डॉक्टर जसविन्दर पाल ¨सह ग्रेवाल की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य मेहमान चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवा अथॉरिर्टी प्रभजोत ¨सह कालेका उपस्थित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 05:21 PM (IST)
कीड़ेमार दवा का कम करें प्रयोग : कालेका
कीड़ेमार दवा का कम करें प्रयोग : कालेका

जागरण संवाददाता, बरनाला : खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग द्वारा सेक्रेटरी काहन ¨सह के निर्देश पर कस्टम हाय¨रग सेंटर को 80 प्रतिशत सब्सिडी व फसलों के अवशेष के प्रबंधन के लिए 108 किसानों के स्वसहायता ग्रुपों को खेती मशीनरी मुहैया करवाई गई। इन ग्रुपों के खेती कार्यो का लेखा-जोखा रखने के लिए प्रशिक्षण नई अनाज मंडी में मुख्य कृषि अफसर डॉक्टर जसविन्दर पाल ¨सह ग्रेवाल की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य मेहमान चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कम सचिव जिला कानूनी सेवा अथॉरिर्टी प्रभजोत ¨सह कालेका उपस्थित हुए। उन्होंने जागो पंजाब प्रोजेक्ट के तहत कैंप में उपस्थित किसानों को सचेत किया कि कीड़ेमार दवाइयों की अंधाधुंध प्रयोग जीवन के लिए बहुत घातक है। पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी की सिफारिश अनुसार ही खाद व कीड़ेमार दवा का प्रयोग करें। मुख्य कृषि अफसर डॉक्टर ग्रेवाल ने बताया कि जिला में इन्न-सीटू कराप रेजीड्यू मैनेजमेंट के तहत किसानों को 701 खेती यंत्र, 40 प्रतिशत उपदान व अन्य 108 स्वसहायता ग्रुपों (कस्टम हाय¨रग सेंटरों) को 80 प्रतिशत सब्सिडी व खेती यंत्र भारत व पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार मुहैया करवाए गए। वर्ष 2018-19 के दौरान जिला में किसानों को 9 करोड़ 27 लाख रुपये के खेती यंत्र सब्सिडी पर दिए गए, जिससे फसलों के अवशेष का सही ढंग से निपटारा किया जा सकें।

chat bot
आपका साथी