'रेत दीयां कंधां' नाटक देख दर्शक हुए भावविभोर

बरनाला श्री महाशक्ति कलां में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक तीन दिवसीय 42वां नाट मेला रविवार को संपंन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 05:11 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 05:11 PM (IST)
'रेत दीयां कंधां' नाटक देख दर्शक हुए भावविभोर
'रेत दीयां कंधां' नाटक देख दर्शक हुए भावविभोर

संवाद सहयोगी, बरनाला : श्री महाशक्ति कलां में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक तीन दिवसीय 42वां नाट मेला रविवार को संपन्न हुआ। इस नाट मेले में सैकड़ों की संख्या में रंग मंच के कलाकारों द्वारा बरनाला, पटियाला, अंबाला, अमृतसर, जालंधर, बठिडा, अबोहर आदि शहरों सहित हरियाणा, राजस्थान राज्यों से हिस्सा लिया गया।

तीन दिवसीय समारोह में पहले दिन वन एक्ट प्ले, ग्रुप माइम, दूसरे दिन शहर के सदर बाजार, केसी रोड, पक्का कॉलेज, 16 एकड़, 22 एकड़, कचहरी चौक रोड आदि जगह नुक्कड़ नाटक, शाम 7 बजे वन एक्ट प्ले, ग्रुप माइम, तीसरे दीन ग्रुप डांस, गिद्दा, कोरिओग्राफी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में विजेता टीमों को सम्मानित करके कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस समारोह में जिला परिषद चेयरमैन सर्बजीत कौर, एसडी सभा के महासचिव शिव दर्शन शर्मा, मास्टर माइंड व फ्लाइंग फैदर के एमडी शिव सिगला, अग्रवाल सभा व जिला इंडस्ट्री चैंबर के प्रधान विजय गर्ग, व्यापार मंडल के प्रधान अनिल बांसल नाणा, शिअद के जिला प्रधान कुलवंत सिंह कांता, श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब के प्रधान सतपाल गांधी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। नाट मेला की दूसरी शाम रंग मंच की स्टेज पर पर्दा उठाते हुए भोला सिंह संघेड़ा द्वारा लिखा नाटक ,रेत दीयां कंधां, देख हाल में बैठे दर्शक भावविभोर हो गए व नाटक खत्म होने तक सभी दर्शकों की आंखे नम हो गई। इस तरह ग्रुप माइम, एक प्रश्न नाटक सहित अन्य नाट मेला करवाए गए। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान अनिल दत्त शर्मा, मनीष जीवन, राजेश सोनी, निर्मल, मनीषी दत्त शर्मा, जिम्मी मित्तल, पंकज गर्ग, मनीष बांसल व एडवोकेट राजीव गुप्ता लूबी, लोकेश मकड़ा आदि उपस्थित थे।

नाट मेले में दर्द अजन्मी धीयां दा, बंदर का पंजा, लग्गी नजर पंजाब नू, आई एम ब्लड मरडर, एक प्रश्न नाटक, आदि नाटक पेश किए गए।

chat bot
आपका साथी