खैहरा बोले- विधायक पद से नहीं दूंगा इस्तीफा, केजरीवाल के कारण नहीं मिला था पद

आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर नए दल का गठन करने वाले विधायक सुखपाल सिंह खैहरा का कहना है कि वह विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 08:51 PM (IST)
खैहरा बोले- विधायक पद से नहीं दूंगा इस्तीफा, केजरीवाल के कारण नहीं मिला था पद
खैहरा बोले- विधायक पद से नहीं दूंगा इस्तीफा, केजरीवाल के कारण नहीं मिला था पद

बरनाला [हेमंत राजू]। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर नए दल का गठन करने वाले विधायक सुखपाल सिंह खैहरा का कहना है कि वह विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा, उन्हें विधायक का पद अरविंद केजरीवाल के कारण नहीं मिला है, बल्कि उनके परिवार का प्रदेश की राजनीति में अहम स्थान है। उन्होंने लोगों की सेवा की है।

यहां पत्रकारों से बातचीत में खैहरा ने कहा कि उनके समर्थक विधायक फिलहाल इस्तीफा नहीं देंगे। हालांकि साथ-साथ उन्होंने यह भी संकेत दिए कि उनका समर्थक एक विधायक अपने पद से इस्तीफा दो-तीन दिन में ही इस्तीफा दे रहा है। कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा द्वारा अपनी ही सरकार पर निशाना साधने के मुद्दे पर खैहरा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन वह इस मुद्दे पर ज्यादा सचेत नहीं हैं।

खैहरा ने कहा कि उनकी लड़ाई सासंद भगवंत मान के खिलाफ नहीं हैं, क्योंकि मान का अपना कोई सियासी वजूद नहीं है, बल्कि उनकी लड़ाई आम आदमी पार्टी की उस सोच के खिलाफ है जो पंजाब विरोधी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह यूपी में समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के गठजोड़ से भाजपा को पसीना आ गया है उसी तरह पंजाब में भी पंजाब जम्हूरी महागठबंधन की राजनीति के लिए पार्टियां एकजुट हो रही हैं। इससे कांग्रेस व अकाली दल को भी पसीने आ जाएंगे।

सुखपाल खैहरा ने कहा कि आज की राजनीति में बाहुबली की राजनीति को खत्म करने के लिए सभी हमख्याली पार्टियां एक महागठबंधन बना रहे हैं। वह बठिंडा से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। यह चुनाव वह जीत हार के लिए नहीं, बल्कि मौजूदा सिस्टम को बदलने के लिए लड़ेंगे। इस कांफ्रेंस के दौरान खैहरा के साथ विधायक पिरमल सिंह धौला, जिला प्रधान कुलदीप सिंह काला ढिल्लों भी मौजूद थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी