सुपर एसएमएस लगवाने के लिए मिलने वाली सब्सिडी के लिए 30 तक करें आवेदन : डीसी

संवाद सूत्र बरनाला डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा स्वचालित या ट्रैक्टर पर सुपर एसएमएस लगवाने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 04:37 PM (IST)
सुपर एसएमएस लगवाने के लिए मिलने वाली सब्सिडी के लिए 30 तक करें आवेदन : डीसी
सुपर एसएमएस लगवाने के लिए मिलने वाली सब्सिडी के लिए 30 तक करें आवेदन : डीसी

संवाद सूत्र, बरनाला : डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा स्वचालित या ट्रैक्टर के साथ चलने वाली कंबाइन पर सुपर स्ट्राव मैनेजमेंट सिस्टम लगवाने के लिए सबसिडी मुहैया करवाने के लिए पत्र 30 सितंबर तक मांगे गए हैं। उन्होंने कहा कि यहकारी सभा, किसानों की रजिस्टर्ड सोसायटी, रजिस्टर्ड किसान ग्रुप, ग्रांम पंचायतों, फार्मर प्रोड्यूसर संस्थाओं के लिए 80 प्रतिशत सबसिडी व निजी किसानों के लिए पचास प्रतिशत सबसिडी दी जानी है। उन्होंने कहा किसानों ने जिस फर्म से मशीन लगवानी है, उस फर्म की मशीनें भारत सरकार के किसी टेस्टिग सेंटर से टैस्ट होनी व विभाग-पीए द्वारा जारी की लिस्ट में दर्ज होनी चाहिए। सबंधित फर्म ही खेतीबाड़ी विभाग के पोर्टल पर किसान का नाम रजिस्टर करेंगे व सूचना नजदीक के ब्लॉक खेतीबाड़ी आफिसर व सहायक खेतीबाड़ी इंजीनियर जिले के मुख्य खेतीबाड़ी आफिसर को देंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोई भी कंबाइन बिना सुपर एसएमएस के नहीं चलने दी जाएगी। बिना एसएमएस कंबाइन चलाने पर 25 हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये तक जुर्माना भी हो सकता है। इस लिए किसान धरती का ध्यान रखते हुए बिना एसएमएस के चलाने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि ज्यादा जानकारी के लिए मुख्य खेतीबाड़ी आफिस में सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक या 18001801551 पर सुबह छह बजे से रात दस बजे तक फ्री मशवरा लिया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी