जमीनी विवाद में फौजी के सिर में मारी गोली, मौत

जागरण संवाददाता बरनाला जिले के गांव छीनीवाल खुर्द में बाप बेटे में आधा किला जमीन को ठेक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Nov 2017 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 30 Nov 2017 03:01 AM (IST)
जमीनी विवाद में फौजी के सिर में मारी गोली, मौत
जमीनी विवाद में फौजी के सिर में मारी गोली, मौत

जागरण संवाददाता बरनाला

जिले के गांव छीनीवाल खुर्द में बाप बेटे में आधा किला जमीन को ठेके पर देने के मामले को लेकर हुए झगड़े में जमीन मालिक बाप ने अपने बेटे के दोस्त फौजी के सिर में गोली मार दी व उसकी मौत हो गई जबकि हमलावर घटनास्थल से फरार हो गया। थाना टल्लेवाल पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।

थाना टल्लेवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ¨सह ने बताया कि अजीत ¨सह 65 वर्षीय पुत्र राय ¨सह निवासी गांव छीनीवाल खुर्द जिला बरनाला अपनी जमीन का आधा किला किसी भट्ठे वाले को ठेके पर दे रहा था, परंतु उसका बेटा रेशम ¨सह जमीन को ठेके पर देने का विरोध कर रहा था तो बाप बेटे में इस बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इंस्पेक्टर कुलदीप ¨सह ने बताया कि बुधवार को दोपहर बेटा रेशम ¨सह अपने दोस्त फौजी सर्वजीत ¨सह व कुछ अज्ञात साथियों को साथ लेकर खेत में गया व अपने पिता अजीत ¨सह से झगड़ने लगा तो इसी दौरान अजीत ¨सह ने अपनी ¨सगल बैरल राइफल से गोली चला दी व वह गोली फौजी सर्वजीत ¨सह 23 वर्षीय पुत्र हरपाल ¨सह निवासी कलाल माजरा जिला बरनाला के सिर में लगी व उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गोली कांड होने के बाद आरोपी व अन्य लोग वहां से फरार हो गए है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बरनाला भेज दिया है व पुलिस इस केस की जांच गहराई से कर रही है। उन्होंने बताया कि फौजी सर्वजीत ¨सह फौज से अब छुट्टी पर आया हुआ था।

chat bot
आपका साथी