पीआरटीसी मुलाजिमों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी

पीआरटीसी पंजाब रोडवे•ा व पनबस के कच्चे मुलाजिमों की हड़ताल शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 10:55 PM (IST)
पीआरटीसी मुलाजिमों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी
पीआरटीसी मुलाजिमों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी

संवाद सूत्र, बरनाला

पीआरटीसी, पंजाब रोडवे•ा व पनबस के कच्चे मुलाजिमों की हड़ताल शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रही। शुक्रवार को मुख्यमंत्री की रिहायश सिसवा फार्म का घेराव करने के आह्वान तहत बरनाला डिपो से प्रधान निरपाल सिंह पप्पू की अगुआई में 150 वर्करों का काफिला बसों से रवाना हुआ। धरने को संबोधित करते रणधीर सिंह राणा, सुरिदर सिंह, रणजीत धनौला, बिदर मौड़, रोहताश, राजदीप, सुरिदर, लखविदर सिंह, शेर सिंह फरवाही ने कहा कि यदि सरकार ने कच्चे मुलाजिमों की मांगें न मानी तो संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। इस मौके प्रीतम सिंह, सौदागर सिंह, निर्मल सिंह, कर्मजीत कौर, लाभ सिंह आदि उपस्थित थे। मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन

पंजाब व यूटी मुलाजिम-पेंशनर्स सांझा फ्रंट पंजाब के आह्वान पर विभिन्न स्कूलों में कार्यरत मुलाजिमों ने शुक्रवार को पंजाब सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों के खिलाफ ड्यूटी दौरान काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संबोधित करते डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट के जिला नेता गुरमीत सुखपुर व जिला महासचिव राजीव कुमार ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का अपने कार्यकाल दौरान हमेशा ही रवैया मुलाजिम विरोधी रहा है। अपने चुनावी वादों अनुसार कांग्रेस सरकार द्वारा मुलाजिमों की मांगों को पूरा करने की बजाए टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। जहां मुलाजिम छठे वेतन कमीशन में खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं वहीं अपने जीवन का सुनहरी काल सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारी नाममात्र नई पेंशन से अपने बुढ़ापे में जीवन बसर को लेकर चितित हैं। सरकार ने कच्चे मुलाजिमों के लिए भी कुछ नहीं किया। जिस कारण मुलाजिम वर्ग में रोष पाया जा रहा है। चंडीगढ़ में मुलाजिमों द्वारा की जा रही विशाल रैली में बरनाला से मुलाजिम बड़ी गिनती में पहुंचेंगे।

chat bot
आपका साथी