कृषि अध्यादेश के विरोध में आप ने कचहरी चौक में धरना लगाया

संवाद सहयोगी बरनाला केंद्र सरकार द्वारा जारी किए कृषि बिल को लेकर आप पार्टी जिला बरनाला इकाई ने किया प्रर्दन।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:23 PM (IST)
कृषि अध्यादेश के विरोध में आप ने कचहरी चौक में धरना लगाया
कृषि अध्यादेश के विरोध में आप ने कचहरी चौक में धरना लगाया

संवाद सहयोगी, बरनाला : केंद्र सरकार द्वारा जारी किए कृषि बिल को लेकर आप पार्टी जिला बरनाला द्वारा पार्टी हाईकमान के आह्रवान पर कृषि बिल के विरोध में कचहरी चौक में रोष प्रदर्शन व धरना लगाया गया। आप जिला यूथ प्रधान परमिदर भंगू, जिला प्रधान गुरदीप सिंह बाठ ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है। प्रधानमंत्री किसान विरोधी विधेयक पास करके पंजाब व देश का माहौल खराब कर रहे है। इस बिल से किसानों को निजी कंपनियों का गुलाम बन उनकी मनमर्जी से फसल का भाव लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। आप पार्टी इसका विरोध करती है। उन्होने कहा कि कांग्रेस, शिअद व भाजपा एक ही पार्टी है। इस बिल को रद करवाने के लिए आप द्वारा शुरुआत से किसानों का समर्थन दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि 25 सितंबर को पंजाब बंद में आप पार्टी द्वारा किसानों का साथ देकर किसान विरोधी विधेयक का विरोध करके बंद को सफल बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी