बच्चों की नैतिक शिक्षा पर दिया जोर

जेएनएन, बेनड़ा (संगरूर): स्थानीय माडर्न सैकुलर पब्लिक स्कूल की ओर से वार्षिक समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:37 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:37 AM (IST)
बच्चों की नैतिक शिक्षा पर दिया जोर
बच्चों की नैतिक शिक्षा पर दिया जोर

जेएनएन, बेनड़ा (संगरूर): स्थानीय माडर्न सैकुलर पब्लिक स्कूल की ओर से वार्षिक समागम करवाया गया। माडर्न ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन हरपाल ¨सह ने समागम की प्रधानगी की, जबकि डीएसपी अकाशदीप ¨सह औलख ने समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। स्कूल की ¨प्रसिपल गुर¨वदर कौर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। स्कूली बच्चों ने सभ्याचारक प्रोग्राम पेश किया। मुख्य मेहमान ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणीय रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। माडर्न व विद्या सागर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर व शिक्षा शास्त्री जगजीत ¨सह ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को सही व संस्कारी शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों को सर्व गुण संपन्न करने व समाज को सही दिशा देने योग्य बनाना है। स्कूल में माहिर शिक्षा शास्त्री बच्चों को जहां लगन से पढ़ाते हैं, वहीं अभिभावकों को अपने बच्चों की पढ़ाई की तरफ समान ध्यान देने के साथ-साथ स्कूल प्रबंधकों से समय-समय पर संपर्क बनाने की जरूरत है, ताकि बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। डीएसपी अकाशदीप ¨सह ने स्कूल प्रबंधकों की प्रशंसा करते कहा कि संस्थाओं द्वारा बच्चों को दी जा रही सैकुलर शिक्षा काबिल ए तारीफ है। इस मौके पर गुर¨वदर कौर, डॉ. कमलजीत ¨सह, सरबजीत ¨सह, सु¨रदर कौर, परमजीत ¨सह, गुरमीत ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी