पुलिस कर्मियों से मारपीट के मामले में तीन पर केस, दो फरार

मेले में पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट कर ड्यूटी में विघ्न डालने के आरोप में तीन व्यक्तियों पर केस दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 06:31 AM (IST)
पुलिस कर्मियों से मारपीट के मामले में तीन पर केस, दो फरार
पुलिस कर्मियों से मारपीट के मामले में तीन पर केस, दो फरार

संवाद सहयोगी, बरनाला : थाना सिटी-1 की पुलिस चौकी बस स्टैंड के इंचार्ज अंग्रेज सिंह द्वारा अनाज मंडी बरनाला में मेले में पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट कर ड्यूटी में रुकावट डालने के आरोप में तीन व्यक्तियों पर केस दर्ज किया है, जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो की तलाश जारी है।

एएसआई अंग्रेज सिंह ने बताया कि 25 जून की रात करीब 11:00 बजे एएसआई चमकौर सिंह व संदीप सिंह पुलिस पार्टी के साथ अनाज मंडी बरनाला में मेले में ड्यूटी पर मेन गेट तैनात थे, इतने में तीन युवक आए जो कहने लगे हमें मेले में जाना है। लेकिन उनके कर्मचारियों ने कहा कि मेला बंद हो गया है, आरोपित ने उनकी एक न सुनी व धमकियां देने लगे। जब पुलिस कर्मचारियों ने मना किया तो आरोपित धर्मवीर सिंह बोला तुसी सानू रोकन वाले कौन हुने हो, सानू जान दो नी लगदा, तुसी कौन हां। इतना कहने पर वह चमकौर सिंह के गले में हाथ डाल वर्दी फाड़ मारपीट करने लगा, जिसके बाद वहां पर तैनात अन्य पुलिस कर्मचारियों ने आरोपित धर्मवीर सिंह को पकड़ लिया। लेकिन दूसरे दो आरोपित जो अज्ञात नाम से हैं फरार हो गए। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उनके द्वारा गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है व दूसरों को जल्द ही तलाशा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आरोपित धर्मवीर सिंह को अदालत में पेश करते हुए 14 दिन जेल में भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी